Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों ने एक बार फिर बीजेपी की राजनीतिक सूझबूझ और रणनीति को साबित कर दिया है. लोकसभा चुनावों में बड़ा झटका झेलने के बाद पार्टी ने अपनी दिशा बदली और शानदार वापसी की. 2019 में 28 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस साल लोकसभा में सिर्फ 13 सीटों पर सिमट गई थी. इस स्थिति ने पार्टी को पहली बार अपने सहयोगियों पर निर्भर बना दिया, लेकिन विधानसभा चुनावों में पार्टी ने अपने प्रदर्शन से राज्य में अपनी पकड़ को फिर से मजबूत किया.


बीजेपी की जीत में राज्य सरकार की 'लाडकी बहन योजना' ने बड़ा योगदान दिया. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए दिए गए और वादा किया गया कि सत्ता में लौटने पर इसे बढ़ाकर 2,100 रुपए किया जाएगा. इसके अलावा महिला आदिवासी और अन्य वंचित वर्गों को ध्यान में रखकर बनाई गई योजनाओं ने भी जमीनी स्तर पर बीजेपी का समर्थन बढ़ाया.


OBC और किसानों का समर्थन जुटाने में मिली सफलता


ओबीसी समुदाय के अधिकारों की रक्षा का भरोसा देकर बीजेपी ने उनके बीच अपनी स्थिति मजबूत की. साथ ही, प्याज, कपास और सोयाबीन के किसानों के लिए राहत पैकेज और कर्ज माफी के वादे ने चुनाव में अहम भूमिका निभाई. इससे नाराज किसानों का समर्थन बीजेपी को फिर से हासिल हुआ, जो लोकसभा चुनाव में उससे दूर हो गए थे.


संघ के साथ तालमेल और विद्रोहियों को साधने का असर


बीजेपी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ अपनी दरार को सुलझाकर चुनावी अभियान को मजबूती दी. इसके अलावा विद्रोही नेताओं को मनाने में भी पार्टी सफल रही जिससे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के विपरीत बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ. एमवीए के अंदरूनी मतभेद उनके लिए नुकसानदायक साबित हुए.


महायुति गठबंधन का दबदबा


शिंदे गुट, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी के महायुति गठबंधन ने 288 में से 236 सीटों पर बढ़त हासिल की. वहीं विपक्षी एमवीए - उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस - सिर्फ 48 सीटों पर सिमट गई. ये परिणाम बीजेपी की मजबूत रणनीति और गठबंधन की ताकत का प्रमाण है.


ये भी पढ़ें: Election Results 2024: महाराष्ट्र में कौन बनेगा CM? पीएम मोदी ने फडणवीस को 'परम मित्र', अजित पवार को बताया 'भाई', शिंदे के लिए क्या इशारा?