(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर घमासान: राउत बोले- कुछ गड़बड़ है, जानें फडणवीस ने क्या कहा?
Election Result: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद सियासी घमासान बढ़ गया है. संजय राउत ने BJP पर आरोप लगाया कि उसने कुछ सीटों पर धांधली की जबकि फडणवीस ने नतीजों को अप्रत्याशित बताया.
Assembly Election Results 2024: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "ये लोगों की राय नहीं है, ये फैसला हुआ है. महाराष्ट्र की जनता का मन हमें मालूम था. ये जनता का निर्णय नहीं हो सकता." राउत ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है.
उन्होंने कहा, "हर चुनाव क्षेत्र में नोटों की मशीन लगाई गई. मुंबई गौतम अडाणी के जेब में जा रहा है और भाजपा की पोल अडाणी के खिलाफ वारंट से खुल गई थी. इससे ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया गया." लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए राउत ने कहा "हमारी 4-5 सीटें चोरी की गई हैं." उन्होंने सवाल उठाया कि अजीत पवार को 40 सीटें कैसे मिल सकती हैं. "क्या ये संभव है? बिल्कुल नहीं".
फडणवीस ने कहा: "नतीजे उम्मीदों से परे"
चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा "हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी. ये हमारी उम्मीदों से परे है." उन्होंने आगे बताया कि अगले सीएम के फैसले के लिए भाजपा और गठबंधन की अन्य पार्टियां मिलकर फैसला करेंगी. फडणवीस ने कहा "डेढ़ घंटे बाद तीनों पार्टियां मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगी. हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पार्टी कार्यालय में जाकर अगली प्रक्रिया को अंजाम देंगे. इसके बाद मैं नागपुर जाऊंगा."
महाराष्ट्र में क्या है अगला कदम?
चुनाव के नतीजों के बाद जहां भाजपा अपनी रणनीति पर चर्चा कर रही है वहीं विपक्ष ने नतीजों पर सवाल खड़े किए हैं. शिवसेना (यूबीटी) और अन्य दलों ने आरोप लगाए हैं कि चुनाव में धांधली हुई है. अब देखना होगा कि आगे की सियासी जंग किस दिशा में जाती है.