Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार (23 नवंबर) को घोषित किए गए जिसमें महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की और विपक्षी महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि शिंदे सेना और अजित पवार गुट की एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
इसके उलट कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) की सीटों की संख्या कम रही. इस नतीजे ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. चुनावी परिणाम सामने आने के बाद कई नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
चुनाव परिणाम पर संजय राउत का शॉकिंग बयान
संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद एक 'शॉकिंग' बयान दिया और कहा कि वे यह समझने में असमर्थ हैं कि लोग मोदी को वोट क्यों देंगे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लूट के इरादे से लोग आ रहे हैं. राउत ने यह भी कहा कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के फैसले की जिम्मेदारी है और उनका नाम इतिहास में काली स्याही से लिखा जाएगा, क्योंकि वे किसी बड़े फैसले को लेने में असफल रहे और अंततः रिटायर हो गए. दरअसल, राउत का इशारा शिंदे गुट के विधायकों की आयोग्यता से जुड़े मामले को लेकर था. तब सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला स्पीकर पर छोड़ दिया था.
हालांकि राउत ने यह भी कहा कि वे निराश नहीं हैं और इस परिणाम से कोई भी दुखी नहीं है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर कुछ गलत होगा तो उसका विरोध किया जाएगा.
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से जनता में असंतोष
संजय राउत का यह बयान दर्शाता है कि महाराष्ट्र के लोग चुनाव परिणामों से खुश नहीं और उनका विरोध बढ़ने की संभावना है. इस हार के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं जो भविष्य में राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सकती हैं.