Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (शिंदे गुट) ने विपक्षी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को करारी शिकस्त दी है. शिंदे गुट ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 57 सीटों पर जीत हासिल की. दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) ने 95 उम्मीदवार उतारे, लेकिन मात्र 20 सीटें ही जीत पाई. यह चुनावी परिणाम शिंदे गुट की मजबूत रणनीति और व्यापक जन समर्थन को दर्शाता है.


चुनाव में शिंदे गुट का प्रदर्शन सिर्फ सीटों की संख्या में ही नहीं, बल्कि मत प्रतिशत के मामले में भी बेहतर रहा. शिंदे गुट को 12.38% वोट मिले, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 9.96% वोटों से ही संतोष करना पड़ा. यह अंतर दिखाता है कि जनता ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर भरोसा जताया.


शिवसेना (यूबीटी) के लिए बड़ा झटका
यह चुनाव परिणाम उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है. शिवसेना (यूबीटी) और शिवसेना (शिंदे गुट) का 50 सीटों पर आमना सामना था. इनमें से 36 सीटें शिंदे गुट के उम्मीदवारों ने जीता. वहीं, 14 सीटों पर उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार जीते. 


यह चुनावी हार शिवसेना (यूबीटी) के लिए आत्ममंथन का समय है. महायुति की इस ऐतिहासिक जीत के साथ महाराष्ट्र में भाजपा और शिंदे गुट की पकड़ और मजबूत हो गई है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा.


महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत


सिर्फ शिंदे गुट ही नहीं, बल्कि भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन पूरे महाराष्ट्र में विजयी रहा. गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. महायुति की यह सफलता भाजपा, शिंदे गुट और अन्य घटक दलों के बीच सटीक तालमेल और प्रभावी चुनावी रणनीति का नतीजा है.


 


ये भी पढ़ें: Election Results 2024: महाराष्ट्र में कौन बनेगा CM? पीएम मोदी ने फडणवीस को 'परम मित्र', अजित पवार को बताया 'भाई', शिंदे के लिए क्या इशारा?