महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया. शनिवार (23 नवंबर, 2024) को वोटों की गिनती हुई और उसमें महायुति के बंपर आंकड़े सामने आए हैं. हालांकि, सभी सीटों पर नतीजे अभी घोषित नहीं किए गए हैं और कुछ सीटों पर अभी भी वोटों की गिनती चल रही है, लेकिन आंकड़ों से साफ है कि महायुति बंपर सीटों से सरकार बनाने जा रही है. महायुति 232 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी गठबंधन 50 सीटों पर है.
महायुति गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) अकेले 132 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि उसके दोनों सहयोगी दल शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 55, और एनसीपी (अजित पवार गुट) 41 सीटों पर आगे है. महायुति की जीत के बाद अब हर कोई बस यही जानना चाहता है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार तीनों के ही नाम की चर्चा है. हालांकि, इन तीनों का कहना है कि जो तीनों दल के प्रमुख और वरिष्ठ नेता तय करेंगे वही अंतिम फैसला होगा, लेकिन उनके परिवार के लोगों ने साफ कर दिया है कि सीएम उनके घर का सदस्य ही होगा.
देवेंद्र फडणवीस के मां सरिता फडणवीस ने साफ कहा है कि उनके बेटे ही सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा, 'आज का दिन तो महत्वपूर्ण है ही. एक मां के लिए उसका बेटा पूरे महाराष्ट्र का बहुत बड़ा नेता बन गया तो खुशी तो होने ही वाली है न. 24x7 वह चुनाव के लिए मेहनत कर रहा था. खाने-पीने, सोने की तरफ ध्यान नहीं. सिर्फ प्रचार, प्रचार और प्रचार. मुख्यमंत्री तो बनेंगे ही उसमें तो कोई संदेह ही नहीं है. जीत में लाडली बहनों का आशीर्वाद भी मिला है, लेकिन अगर लाडकी बहीण योजना नहीं भी रहती तो भी देवेंद्र तो जीतने ही वाला था. कोई प्रॉब्लम ही नहीं.'
सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि सीएम चेहरे को लेकर कोई मतभेद नहीं है और यह पहले से तय था कि तीनों दलों के नेता साथ बैठेंगे और इस पर फैसला लेंगे और जो भी फैसला होगा वह हर किसी को मानना होगा. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा, 'जनता जो चाहती है, वह मैं भी चाहती हूं कि अजित पवार सीएम बनें. कौन नहीं चाहता अपने लोगों को बड़े पद पर देखना.'
अजित पवार के बेटे जय पवार ने कहा कि बारामती की जनता अजित पवार को सीएम पद पर देखना चाहती है और हम भी यह चाहते हैं, लेकिन वरिष्ठ नेता इस पर फैसला लेंगे. नतीजों को लेकर जय पवार ने कहा, 'मैं रिजल्ट से खुश हूं. मैं वोटर्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने महायुति पर विश्वास जताया है. अगले पांच साल में हम महाराष्ट्र की हर तालुका के लिए साथ मिलकर काम करेंगे. बारामती में रहने वाला हर कोई मेरा परिवार है.'
एकनाथ शिंदे ने कहा कि जैसे साथ चुनाव लड़ा, वैसे ही हम आगे का भी निर्णय लेंगे. ऐसा कोई मतभेद हमारे में नहीं है. ज्यादा सीट वाली पार्टी से अगला सीएम बनेगा, इस सवाल के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा, 'ऐसा कुछ भी हमारे बीच तय नहीं हुआ है. पहले तो अंतिम आंकड़े आने दो, उसके बाद हम साथ बैठेंगे. हमारे वरिष्ठ जो हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जय प्रकाश नड्डा हैं और हमारी तीनों पार्टी के जो प्रमुख लोग हैं, वो सब बैठेंगे और जैसे हम एकजुट होकर चुनाव लड़े. उसी तरह मुख्यमंत्री पद के लिए भी फैसला लेंगे.'
यह भी पढ़ें:-
'मेरा भी समय आएगा तब...', पत्नी प्रियंका की जीत पर खुशी से नाचे रॉबर्ट वाड्रा ने बताया खुद कब लड़ेंगे चुनाव