Nitin Gadkari on Batenge Toh Katenge: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने "बटेंगे तो कटेंगे" नारे का बचाव करते हुए इसे "विभाजन नहीं, बल्कि एकता का प्रतीक" बताया है. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के आखिरी दिन के मतदान से पहले गडकरी ने कहा कि यह नारा बीजेपी की उस सोच को दर्शाता है जो जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठकर देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट करने का संकल्प लेती है.


एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह नारा सांप्रदायिक नहीं है और न ही किसी अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाता है. हम सभी भारतीय हैं और एकजुट रहकर आतंकवाद का सामना करेंगे."


कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप


नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ झूठा प्रचार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह भ्रम फैलाया कि अगर बीजेपी 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतती है तो वह संविधान को बदलने का प्रयास करेगी. गडकरी ने कांग्रेस पर आपातकाल के दौरान संविधान में संशोधन करने का आरोप लगाते हुए कहा, "अगर किसी ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की है तो वह कांग्रेस है."


अगला मुख्यमंत्री कौन?


नितिन गडकरी ने विपक्ष की ओर से उठाए गए अन्य मुद्दों, जैसे बिटकॉइन धोखाधड़ी के आरोपों, को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव का आधार राज्य सरकार का प्रदर्शन और सुशासन होगा. उन्होंने कहा, "यह चुनाव इस बात पर होगा कि पिछली सरकार ने क्या किया और वर्तमान सरकार ने क्या काम किया." महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर गडकरी ने कहा कि इसका फैसला बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चुनाव नतीजों के बाद करेगा. उन्होंने कहा, "यह तय करना मेरा काम नहीं है."


ये भी पढ़ें:


'पत्नी का लाइफस्टाइल मेंटेन रहे, हर महीने भेजें 1.75 लाख रुपये', तलाक मामले में पति को सुप्रीम कोर्ट का आदेश