Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच 6 नवंबर को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने नागपुर में संविधान बचाओ सम्मेलन किया था.
इस दौरान सम्मलेन में राहुल गांधी ने लाल किताब लहराई थी. इसको लेकर अब बीजेपी ने एक बड़ा दावा किया है.
महाराष्ट्र बीजेपी ने किया बड़ा दावा
इस सम्मलेन के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि नागपुर के संविधान बचाओ सम्मेलन में राहुल गांधी संविधान की जिस लाल किताब को लेकर आए थे वो बिल्कुल कोरी थी, यानी उसमें अंदर कुछ नहीं लिखा था.
बीजेपी ने इस कोरी सविंधान की किताब को बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान का अपमान है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी एक तरफ तो सविंधान बचाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ संविधान की कोरी किताब लेकर घूमते हैं. वो आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी साधा निशाना
राहुल गांधी के नागपुर दौरे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा था. उन्होंने राहुल गांधी के इस दौरे को नक्सलवाद से जोड़ दिया था. इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार किया था.
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि राहुल गांधी देश को जोड़ने और संविधान की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं और यही बात भाजपा को परेशान करती है. देवेंद्र फडणवीस ने जो बयान दिया है, उसका हम विरोध करते हैं.
दीक्षाभूमि पहुंचे थे राहुल गांधी
नागपुर दौरे के दौरान राहुल गांधी दीक्षाभूमि पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी. कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर राहुल गांधी के नागपुर दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर किया था.
कांग्रेस ने लिखा था, "नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नागपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप दीक्षाभूमि में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. भगवान बुद्ध के दिखाए गए सन्मार्ग पर चलकर ही हम देश में न्याय स्थापित करेंगे."