Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट यानी शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा नहीं करेगी. 


इसी बीच कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया है कि आने वाले एक-दो दिन में सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. राज्य के विपक्षी दलों के महा विकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का शरद पवार का गुट शामिल है.


जल्द ही सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा


कांग्रेस के सूत्रों का दावा है कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन में कुछ सीटों पर मतभेद एक या दो दिन में सुलझ जाएगा. सीट बंटवारे में समस्या यह है कि शिवसेना (यूबीटी) उन जगहों पर भी दावा कर रही है जहां अल्पसंख्यक ज्यादा हैं और जो कांग्रेस का का गढ़ है. सपा भी इन सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. शिवसेना (यूबीटी) मुंबई की सीटें जैसे वर्सोवा, भाइकला और कुछ अन्य सीटें पर अपना दावा पेश कर रही है. हालांकि दोनों पार्टियां साथ में ही चुनाव लड़ना चाहती हैं. ऐसे में आने वाले समय में इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. पिछली बार जीशान ने कांग्रेस के लिए बांद्रा ईस्ट से जीत हासिल की थी. अब इस सीट पर शिवसेना यूबीटी ने अपना दावा पेश कर दिया है. 


अखिलेश यादव ने भी मांगी सीटें


जानकरी के अनुसार,  समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) से 12 सीटों की मांग की है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को धुले विधानसभा सिटी सीट से उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव ने उद्धव ठाकरे से भी बात की है. अखिलेश यादव द्वारा मांगी जा रही सीटों को लेकर भी गठबंधन में खींचतान हो सकती है क्योंकि कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी उन सीटों को एसपी को नहीं देना चाहती है. फिलहाल बातचीत जारी है.