Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने हैं. उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव के बाद इलेक्शन कमीशन राज्य में चुनावों की घोषणा कर सकता है. इससे पहले राज्य की महायुति सरकार ने कुछ ऐसा किया है, जिससे महाराष्ट्र का पूरा गेम पलट सकता है.


दरअसल, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने सोमवार (23 सितंबर) को ब्राह्मण और राजपूत जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए दो अलग-अलग निगमों के गठन को मंजूरी दे दी. ब्राह्मण जातियों के लिए 'परशुराम आर्थिक विकास निगम' और राजपूत समुदाय के लिए 'वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप आर्थिक विकास निगम' का गठन किया जाना है. मंत्रिमंडल ने दोनों निगमों को 50-50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.


ब्राह्मण और राजपूत वोटरों पर महायुति की नजर


इस कदम का उद्देश्य दोनों समुदायों के कमजोर वर्गों के सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों का समाधान करना है. दोनों निगम ब्राह्मण और राजपूत समुदायों के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों को कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसरों में आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. सरकार के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनाव में फायदा हो सकता है.


पुणे एयरपोर्ट का नाम भी बदला


इसके अलावा, पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलकर जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा जाएगा और महाराष्ट्र कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलने का प्रस्ताव नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने रखा था, जो पुणे से हैं.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी नाम परिवर्तन का समर्थन किया था, उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रस्ताव को केंद्र का समर्थन मिले. पिछले महीने मोहोल ने हवाई अड्डे का नाम संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिंदे को सौंपा था.


आजिंक्य रहाणे को मिला जमीन का पट्टा


कैबिनेट ने खेल परिसर विकसित करने के लिए क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में 2,000 वर्ग मीटर भूमि पट्टे पर देने को भी मंजूरी दे दी.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Elections: चुनाव से पहले झारखंड में भी BJP बिछाने लगी बिसात, इस प्लान के तहत हफ्ते भर में सीटें हो सकती हैं लॉक!