'फर्जीवाड़े में कांग्रेस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड', महाराष्ट्र की रैली में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग अपना संविधान बनाना चाहते हैं.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक हमले लगातार जारी हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लाल संविधान वाली किताब को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. शनिवार (09 नवंबर) को महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला किया.
पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है, खासकर मराठवाड़ा के किसान, आपकी परेशानियों की ज़ड़ की कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने कभी यहां के किसानों के सुख-दुख की परवाह नहीं की. मराठवाड़ा में 11 सिंचाई योजना को मंजूरी दे दी गई है, इस क्षेत्र की सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए योजना शुरू की गई थी लेकिन महा अघाड़़ी की सरकार ने इसपर रोक लगा दी. महायुति की सरकार ने इसमें तेजी लाई है."
'संविधान की कोरी किताब बंटवाई जा रही'
उन्होंने कहा, "इन्होंने हद ही पार कर दी. कांग्रेस ने फर्जीवाडे में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं. कांग्रेस की लाल किताब पर भारत का संविधान लिखा है, लेकिन अंदर खोलने पर पता चला कि लाल किताब कोरी है. उसमें बाबा साहेब के संविधान का एक शब्द भी नहीं लिखा है. पूरा देश ये देख कर हैरान है. ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पूरानी सोच का नतीजा है. देश में अपना अलग संविधान बनाना चाहते हैं. अपनी अलग किताब छपवा कर ये संविधान का अपमान कर रहे हैं."
'बाबा साहेब के संविधान के साथ कांग्रेस ने किया खिलवाड़'
पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा आगे कहा, "आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा साहेब के संविधान के साथ विश्वासघात कश्मीर में किया था. पूरे देश ने संविधान को स्वीकार किया था, लेकिन कांग्रेस ने अपना अलग संविधान चलाया, अलग झंडा चलाया, जम्मू-कश्मीर के लोगों को अधिकार नहीं दिए, कश्मीर दशकों तक आतंकवाद फलता-फूलता रहा. देश को पता भी नहीं चलने दिया, इस देश में दो संविधान चला और ये बाबा साहेब के संविधान की बात करते हैं. 370 की दीवार बनाई. हमने आर्टिकल 370 की दीवार को हमेशा हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया है."
'महाराष्ट्र में बीजेपी बनाएगी इतिहास'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में भाजपा को इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें मिली. अब यही इतिहास महाराष्ट्र की जनता भी दोहराएगी. लोग कह रहे हैं विकसित महाराष्ट्र के लिए, महायुति की सरकार चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'दलित-ओबासी का आरक्षण छीन मुस्लिमों को देना चाहती है कांग्रेस', उलेमा बोर्ड की शर्तों पर भड़के अमित शाह