Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में इस साल नवंबर-दिसंबर के बीच में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से कमर कस चुकी हैं. इसी बीच महायुति में सीएम पद की दावेदारी को लेकर खींचतान चल रही है.
बारामती में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर लगाए गए हैं. अखिल भारतीय तनुलवाडी वेस सार्वजनिक गणेश मंडल पंडाल में अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्ट लगाए गए. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इससे पहले भी उनके समर्थको और कार्यकर्ताओं द्वारा इस प्रकार की पोस्टर लगाए जा चुके हैं.
जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही महायुति के भीतर कलह की खबरें सामने आई थी. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र भाजपा इकाई को महत्वपूर्ण सलाह दी है. उन्होंने गठबंधन सहयोगियों की चिताओं का समाधान करने के लिए भी कहा है. ताकि चुनाव में महायुति को एकजुट और मजबूत रखा जा सके. उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा को बड़े भाई की भूमिका निभाने को कहा है.
शनिवार को मुंबई आए थे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मुंबई आए थे. यहां पर उन्होंने लालबागचा राजा गणेश के दर्शन किए थे. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वर्षा स्थित आवास और बाद में मालाबार हिल्स में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर स्थित आवास पर गणपति उत्सव में पूजा-अर्चना की थी.
वहीं, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर जेपी नड्डा ने राज्य भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बात की थी. इस दौरान उन्होंने चुनावों की चुनौतियों और तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान उन्होंने महायुति को मजबूत करने के लिए एक टीम के रूप में काम करने की अपील की थी.