Maharashtra Assembly Elections 2024:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में बाजी मारने के लिए जुटी है. इसी बीच, एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की सरकार को आड़े हाथ लिया और सवाल उठा दिया मुंबई शहर है या फिर कोई डांस बार?


चुनाव महाराष्ट्र में विकास के मुद्दों पर बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा, “एक डेढ़ साल से सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में जगह-जगहों पर लाइटें लगा दी हैं. इलेक्ट्रिक पोल पर लाइटें लगा दी गई हैं तो यह शहर है या कोई डांस बार है? अगर हर जगह ऐसी लाइटें लगा दी जाएंगी तो त्योहार में क्या लाइटें बुझा देंगे.” सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि शहर को अच्छा कैसे बनाया जाए क्योंकि उनके पास सेंस नहीं होता. 


घंटों तक की जा सकती है विकास के मुद्दों पर बात


प्रदेश में विकास को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि हम जब परदेस जाते हैं तब पता चलता है कि शहर कैसे खड़े होते हैं. महाराष्ट्र के विकास के मुद्दों पर घंटों तक बातें हो सकती है कि किस तरह से उनको महाराष्ट्र दिख रहा है और और कैसे उसे और मजबूत किया जा सकता है. 






क्या देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम?


महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए राज ठाकरे बोले, " अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का बनेगा. इसका कोई जवाब नहीं है कि मुझे ऐसा क्यों लगता है यह बात बस अंदर से आई और मैंने कह दी. अगर आप मुझे यह पूछे की 2029 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा तो मैं कह सकता हूं कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का बनेगा." राज ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस इस बार सीएम बन सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति और विपक्षी MVA के लिए कौन बना सबसे बड़ा सिरदर्द?