Maharashtra Assembly Elections: चुनाव में कितनी सीटें मांग रहे रामदास अठावले? जानें, उप-मुख्यमंत्री फडणवीस से क्या हुई बात
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर रामदास आठवले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की.
![Maharashtra Assembly Elections: चुनाव में कितनी सीटें मांग रहे रामदास अठावले? जानें, उप-मुख्यमंत्री फडणवीस से क्या हुई बात Maharashtra Assembly Elections Ramdas Athawale Demanded Five Seats one cabinet know more Maharashtra Assembly Elections: चुनाव में कितनी सीटें मांग रहे रामदास अठावले? जानें, उप-मुख्यमंत्री फडणवीस से क्या हुई बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/5b4085f5a9732481b328f9c6cb31d87517294263969681021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की. उन्होंने चुनाव में पांच सीटों की मांग की और एक मंत्री पद भी मांगा.
रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की. उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें ज्यादा नहीं बस पांच सीटें ही चाहिए और जब सरकार आएगी तो उनकी पार्टी के नेता को कैबिनेट में मंत्री पद मिलना चाहिए.
पालिका-पंचायत चुनाव में भी की सीटों की मांग
रामदास अठावले ने आने महानगर पालिका और जिला पंचायत के चुनाव के लिए भी सीटों की मांग की है. उन्होंने कहा कि अंतिम समझौता होगा तो देखने वाली बात ये है कि उनकी पार्टी को क्या क्या मिलने वाला है. उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी पार्टी को सीट देने के लिए शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा.
कामठी से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर बानवकुले
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करती है इसमें पार्टी ने 99 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भाजपा ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
कई विधायकों का काटा गया टिकट
भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद ये पता चला है कि पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं, जैसे कल्याण पूर्व से फायरिंग के आरोपी गणपत गायकवाड़ का टिकट काट कर उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ को टिकट दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)