महाराष्ट्र: 50-50 फॉर्मूले पर फडणवीस बोले, लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे सामने इसपर कोई फैसला नहीं हुआ
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना ने ढाई ढाई साल के रोटेशनल सीएम का प्रस्ताव रखा था लेकिन इसपर मेरे सामने कोई फैसला नहीं लिया गया. इस पर संजय राउत ने पलटवार किया.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसको लेकर अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के दोनों पार्टियों के सीएम का प्रपोजल रखा लेकिन इसको लेकर मेरे सामने कोई फैसला नहीं लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अबतक कोई डिमांड नहीं किया है और अगर ऐसा होगा तो इसपर सोचा जाएगा.
फडणवीस ने कहा, ‘’लोकसभा चुनाव के समय, शिवसेना ने 2.5 साल लिए रोटेशनल मुख्यमंत्री के लिए एक प्रस्ताव रखा था, लेकिन मेरे सामने इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया था. इस पर कोई चर्चा अमित शाह जी और उद्धव जी को ही पता होगी और केवल वे ही इस पर निर्णय ले सकते हैं.’’
Maharashtra CM Fadnavis:At the time of Lok Sabha polls, Shiv Sena had put forward a proposal for rotational chief minister for 2.5 yrs but no decision was taken on it in front of me. Any discussion on it b/w Amit Shah Ji&Uddhav Ji is known only to them&only they can decide on it pic.twitter.com/BgFWuQrQpz
— ANI (@ANI) October 29, 2019
उधर सीएम फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने कहा, ''मुझे नहीं पता सीएम ने क्या कहा है. अगर वह ये कह रहे है कि 50-50 का फॉर्मूले पर कभी चर्चा ही नहीं हुई थी तो मुझे लगता है कि हमलोगों को सत्य की परिभाषा बदल देने की जरूरत है. क्या चर्चा हुई थी, जिसके बारे में सीएम बात कर रहे हैं, सभी को पता है. मीडिया वहां मौजूद थी.''
Sanjay Raut, Shiv Sena: CM himself had uttered the '50-50 forumula', Uddhav ji had spoken about it too. It happened before Amit Shah. Agar ab ye kehte hain ki aisi koi baat hui nahi to main pranaam karta hoon aisi baaton ko. He is denying what he had said before the camera. https://t.co/sZSwSs2Ae6
— ANI (@ANI) October 29, 2019
इसके साथ ही संजय राउत ने कहा, ''सीएम ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात कही थी. उद्धव जी ने भी इसके बारे में बात की थी. ये सब अमित शाह के सामने हुआ. अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात हुई नहीं तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को. ये उस बात को खारिज कर रहे हैं जिसे उन्होंने कैमरे के सामने कहा था.''
यह भी देखें