मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसको लेकर अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के दोनों पार्टियों के सीएम का प्रपोजल रखा लेकिन इसको लेकर मेरे सामने कोई फैसला नहीं लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अबतक कोई डिमांड नहीं किया है और अगर ऐसा होगा तो इसपर सोचा जाएगा.
फडणवीस ने कहा, ‘’लोकसभा चुनाव के समय, शिवसेना ने 2.5 साल लिए रोटेशनल मुख्यमंत्री के लिए एक प्रस्ताव रखा था, लेकिन मेरे सामने इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया था. इस पर कोई चर्चा अमित शाह जी और उद्धव जी को ही पता होगी और केवल वे ही इस पर निर्णय ले सकते हैं.’’
उधर सीएम फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने कहा, ''मुझे नहीं पता सीएम ने क्या कहा है. अगर वह ये कह रहे है कि 50-50 का फॉर्मूले पर कभी चर्चा ही नहीं हुई थी तो मुझे लगता है कि हमलोगों को सत्य की परिभाषा बदल देने की जरूरत है. क्या चर्चा हुई थी, जिसके बारे में सीएम बात कर रहे हैं, सभी को पता है. मीडिया वहां मौजूद थी.''
इसके साथ ही संजय राउत ने कहा, ''सीएम ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात कही थी. उद्धव जी ने भी इसके बारे में बात की थी. ये सब अमित शाह के सामने हुआ. अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात हुई नहीं तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को. ये उस बात को खारिज कर रहे हैं जिसे उन्होंने कैमरे के सामने कहा था.''
यह भी देखें