Badlapur Encounter: इन दिनों महाराष्ट्र का बदलापुर एनकाउंटर चर्चा में है, जिसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इंटरव्यू में चौंकाने वाला जवाब दिया. महाराष्ट्र सीएम बोले कि आरोपी व्यक्ति बिल्कुल ठीक नहीं था वह अपनी बीवी पर अत्याचार करता था इसलिए ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए. पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई, जिससे उसकी जान चली गई. 


इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिस बच्ची के साथ अत्याचार हुआ उसकी उम्र मात्र चार साल थी. आरोपी ने बच्ची के साथ अत्याचार किया और उसकी चार बीवियां हैं. चार में से एक बीवी ने एफआईआर की और बताया कि उसका पति इंसान नहीं हैवान है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि चार साल की बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है उनसे पूछिए. 


आरोपी को छोड़ देते तो क्या कहता विपक्ष


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि आरोपी इंक्वायरी के लिए लाया जा रहा था और अगर वो पुलिस के ऊपर गोली चलाता है, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल होकर अस्पताल में एडमिट हो गया तो क्या पुलिस उसे छोड़ देगी. यदि पुलिस ने उसे छोड़ दिया होता तो विपक्ष कहता कि पुलिस ने उसे भगा दिया. पुलिस के पास बंदूक क्या शो पीस के लिए है. यह वही लोग हैं, जिन्होंने बदलापुर में नौ घंटे रेल को रोका और कह रहे थे कि आरोपी को यहां लेकर आओ, उसे फांसी दो. हम उसे फांसी देंगे. अब जब उसका एनकाउंटर हो गया तो विपक्ष कहता है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. 


दो तरफा बातें करता है विपक्ष


एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष दोगली नीति अपना रहा है. दो रास्तों पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि माता और बहनों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने जो काम किया है, उनको पुलिस का साथ देना चाहिए. जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्यवाही होगी, लेकिन विपक्ष एक तरफ कहता है की फांसी दो और दूसरी तरफ विरोध में उतर आता है. हर बार विपक्ष ऐसी ही दो तरफा बातें करता है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे विपक्ष को जवाब देने की जरूरत नहीं है. वह जवाब जनता दे देगी. 


कानून के हाथ बहुत लंबे हैं- सीएम शिंदे


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि अन्य आरोपी फरार है और मुख्य आरोपी का एनकाउंटर हो जाता है. इसके जवाब में शिंदे बोले तीनों आरोपी भाग कर कहां जाएंगे. कानून के हाथ बहुत लंबे हैं. उनको जरूर पकड़ने और उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह सरकार की और पुलिस की जिम्मेदारी है. मैं एक ही बात कहूंगा कि जब एक तरफ पुलिस उद्योगपति के घर के नीचे बम रखती है, दिनदहाड़े हफ्ता वसूली करती है और गृह मंत्री जेल में जाता है. यह अच्छा है या एनकाउंटर ज्यादा अच्छा है.


यह भी पढ़ें- Haryana Elections: हरियाणा में राहुल गांधी ने चली ऐसी चाल, बिगड़ जाएगा BJP का गेम प्लान! एक्सपर्ट का बड़ा दावा