महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. फडणवीस ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष देशमुख को 49,344 वोटों से हराया है. लेकिन इस बार उनका जीत का अंतर कम हो गया है. 2014 में सीएम फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से 58,942 वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.


कल आए नतीजों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस को 1,09,237 वोट मिले जबकि आशीष देशमुख ने 59,893 वोट हासिल किए. वंचित बहुजन अघाडी उम्मीदवार रवि शेंडे को 8,821 और बीएसपी के कैंडिडेट विवेक हंदले को 7,646 वोट मिले. नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर 3,064 वोटर्स ने नोटा का बटन दबाया.


सीएम फडणवीस 1999 और 2004 में दो बार नागपुर-पश्चिम सीट से जीते थे. परिसीमन के बाद वह वो 2009 और 2014 में नागपुर नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव लड़े और जीतने में कामयाब हुए. आशीष देशमुख ने 2014 में काटोल से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और अपने रिश्तेदार एनसीपी नेता अनिल देशमुख को हराया था. बाद में उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया.


महाराष्ट्र में ये रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे


महाराष्ट्र में 105 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन बहुमत के आंकड़े 145 से पीछे रह गई. हालांकि शिवसेना के साथ गठबंधन में मिलकर दोनों पार्टियां 159 सीटों का आंकड़ा छू रही हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 145 सीटों पर जीत की जरूरत है और साथ मिलकर बीजेपी-शिवसेना दोबारा सत्ता पर आसानी से काबिज हो सकती हैं.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने में दिक्कत नहीं, हरियाणा में निर्दलीय लगाएंगे बेड़ा पार