Lokniti CSDS Survey: महाराष्ट्र चुनाव में मराठा किसके साथ, किसे बनाना चाहते हैं सीएम, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
Lokniti CSDS Survey: महाराष्ट्र की कई सीटों पर मराठा ही हार-जीत तय करते हैं. लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे में लोगों ने बताया कि महाराष्ट्र में अलग-अलग जाति के लोग किसे सबसे ज्यादा सपोर्ट करते हैं.
![Lokniti CSDS Survey: महाराष्ट्र चुनाव में मराठा किसके साथ, किसे बनाना चाहते हैं सीएम, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा Maharashtra Election 2024 csds lokniti survey Which party does maratha like Eknath Shinde Devendra Fadnavis Uddhav Thackeray Lokniti CSDS Survey: महाराष्ट्र चुनाव में मराठा किसके साथ, किसे बनाना चाहते हैं सीएम, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/148846b1f30fbbf4fc545a9a6ddddd5d1729750067876708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lokniti CSDS Survey: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राज्य की 288 सीटों के लिए महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी सीट शेयरिंग पर सहमति बनने साथ ही कई उम्मीदवारों का ऐलान भी किया जा चुका है. महाराष्ट्र की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मराठों का कई सीटों पर अच्छा वर्चस्व है, जो हार-जीत का फैसला तय करते हैं. इस बीच लोकनीति-CSDS ने सर्वे किया है, जिसमें सीएम के लोकप्रिय दावेदारों और किस जाति का झुकाव किस पार्टी की तरफ है, इसे लेकर लोगों से उनकी राय ली गई.
महाराष्ट्र में किसके साथ मराठा
लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार 27 फीसदी मराठा सीएम एकनाथ शिंदे को, 15 फीसदी मराठा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और 20 फीसदी मराठा उद्धव ठाकरे को पसंद करते हैं. अन्य सवर्ण जाति की बात करें तो 20 फीसदी लोग सीएम एकनाथ शिंदे को, 40 फीसदी लोग डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को और 15 फीसदी लोग उद्धव ठाकरे को अपना नेता मानते हैं.
महाराष्ट्र की कुनबी जाति की बात करें तो यह सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच ही बंटा हुआ है. लोकनीति सीएसडीएस सर्वे की मानें तो 34 फीसदी कुनबी एकनाथ शिंदे के साथ हैं तो वहीं 30 फीसदी लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं. वहीं 9 फीसदी कुनबी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं.
बीजेपी की लिस्ट में ओबीसी-मराठा पर दांव
बीजेपी ने हरियाणा की तर्ज पर ही महाराष्ट्र में सियासी बैलेंस बनाने की कोशिश की है, जिस वजह से पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पुराने नेताओं पर भरोसा जताया है तो कई नए चेहरों पर भी दांव खेला है. बीजेपी ने रविवार (20 अक्टूबर 2024) को 99 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर किया था. बीजेपी ने टिकट देने में जातीय समीकरण का खास ध्यान रखा है. पहली लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने 99 में 89 सीटों पर ओबीसी और मराठा समाज पर दांव खेला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)