Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है. इस चुनाव में मानखुर्द- शिवाजी नगर सबसे हॉट सीट बन गई है. यहां दो बड़े मुस्लिम नेता नवाब मलिक और अबू आजमी चुनावी मैदान में हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीजेपी और शिवसेना के कड़े विरोध के बावजूद महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाया है. एसे में इस सीट पर उम्मीदवार उतारने के चक्कर में दोनों गठबंधनों में दरार आ गई है.
दरअसल, महायुति में खासकर बीजेपी में नवाब मलिक को लेकर नाराजगी है. बीजेपी ने साफ किया है कि वो नवाब मलिक का प्रचार नही करेगी. जिसके बाद महायुति ने शिवसेना शिंदे के तरफ से एक कैंडिडेट सुरेश पाटिल को मैदान में उतारा है, लेकिन इस फैसले से अब सवाल उठने लगा है कि क्या यह सीट महायुति को फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार कर रही है.
'एनसीपी को नहीं करेंगे समर्थन'
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार के फैसले को सही नहीं ठहराया है. उन्होंने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा "उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. अजित पवार ने और उनकी पार्टी ने ये काम सही नहीं किया. हमने उनको बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा था बावजूद इसके उन्होंने यह काम किया है, इसलिए हमने वहां पर शिवसेना का एक कैंडिडेट उतारा है और हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम वहां पर शिवसेना का काम करेंगे एनसीपी को समर्थन नहीं करेंगे"
वहीं, नवाब मलिक का कहना है कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल उम्मीदवार हूं. महायुति मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी भी मैदान में है, इसलिए मेरी लड़ाई दो लोगों से है. फिर भी हम चुनाव जीतेंगे.
अबू आजमी का गढ़ रहा है मानखुर्द शिवाजी नगर सीट
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से महाविकास आघाड़ी की सहयोगी दल समाजवादी पार्टी ने अबू आजमी को मैदान में उतारा है. इस सीट को अबू आजमी का गढ़ माना जाता रहा है. महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी चौथी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उद्धव की शिवसेना के तरफ से राजेंद्र वाघमारे को इस सीट से उतारा गया है. हालांकि उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा है ऐसे में महायुति के दो उम्मीदवार भी आमने- सामने आ गए हैं.
इसके अलावा इस सीट पर एमएनएस और बीएसपी के कैंडिडेट भी हैं. जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हालांकि इस सीट पर सीधा मुकाबला मौजूदा विधायक अबू आजमी और नवाब मलिक के बीच है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. जबकि नतीजा 23 नवंबर को आएंगे.