Maharashtra Elections 2024: हरियाणा चुनाव के परिणाम आने के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. संजय राउत की कांग्रेस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से ही महाराष्ट्र में हंगामा मच गया है. दरअसल, संजय राउत ने कहा था कि यदि महाराष्ट्र में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो पहले ही क्लीयर कर दे. इसके बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी इसको लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है. 


संजय राउत की कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने वाली टिप्पणी को लेकर एबीपी न्यूज ने कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों से पूछा कि क्या महाराष्ट्र में उन्हें अकेले चुनाव लड़ने का फैसला चाहिए तो इसके जवाब में उनका कहना था कि महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है. वह महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं. सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में वह एनसीपी के साथ गठबंधन में थे और फिर शरद पवार ने शिवसेना को भी साथ लाया गया.


चुनाव के बाद ही होगा सीएम फेस का ऐलान


सूत्रों से जब ये पूछा गया कि क्या यह उद्धव ठाकरे को सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव की रणनीति हो सकती है, जिसको लेकर सूत्रों का कहना है कि भले ही यह दबाव की रणनीति हो, लेकिन हम चुनाव से पहले किसी भी सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेंगे. यहां तक ​​कि शरद पवार का भी मानना ​​है कि एमवीए को नतीजों के बाद ही सीएम का चयन करना चाहिए. कांग्रेस का भी यही नियम रहा है कि चुनाव के बाद ही सीएम की घोषणा की जाए. 


कांग्रेस से राउत ने किया ये सवाल


हरियाणा में विधानसभा नतीजों को देखते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि महाराष्ट्र में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो बता दें. कांग्रेस के अति आत्मविश्वास ने उसे हरियाणा चुनाव हराया. मुख्यमंत्री पद का चेहरा महाविकास आघाडी की तीन पार्टीयों को मिलकर अब घोषित करना चाहिए.


नाना पटोले ने दिया जवाब


संजय राउत की टिप्पणी पर कांग्रेस भी कहां चुप रहने वाली थी. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राउत की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि "किसका अहंकार बड़ा है यह आने वाले चुनाव में दिख जाएगा. उस वक्त आपको पता चलेगा कि किसका अहंकार खत्म हो गया है." नाना पटोले ने ये भी कहा कि वह राउत से पूछेंगे कि क्या उन्होंने यह सब बयानबाजी जानबूझकर की? सार्वजनिक तौर पर इस तरह के बयान देना ठीक नहीं होता.


यह भी पढ़ें- हरियाणा में बेहद टाइट थी फाइट! 1 फीसदी वोट से बीजेपी ने कर दिया खेल; जानें कैसे कांग्रेस को दी पटखनी