पुणे: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विलय के बारे में अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने यह कह कर सियासी हलचल बढ़ा दी थी कि कांग्रेस और एनसीपी का जल्द ही विलय हो जाएगा. पत्रकारों से बातचीत में थोराट ने कहा कि दोनों पार्टियों के विलय के मुद्दे पर कभी चर्चा नहीं हुई. न तो कांग्रेस में और न ही एनसीपी नेताओं के साथ.


थोराट ने कहा, ''प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाले मुझे दो महीने हो गए हैं और इस दौरान हमने कई बैठकें (आंतरिक और एनसीपी नेताओं के साथ) की लेकिन अभी तक विलय के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.''


उन्होंने दावा किया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी करीब 160 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि राज्य में कुल 288 विधानसभा सीट हैं.


इस बीच, कांग्रेस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पार्टी नेता राहुल गांधी 13 से 15 अक्टूबर के बीच राज्य का दौरा कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.


उन्होंने बताया, ''राहुल 13 अक्टूबर को मुंबई आ सकते हैं. उम्मीद है कि अगले दो दिन वह राज्य के अन्य हिस्सों में भी जाएं. हालांकि, विस्तृत कार्यक्रम पर अब भी काम हो रहा है.''


मैं अभी जवान हूं, बीजेपी-शिवसेना का बोरिया बिस्तर समेटकर आराम करूंगा- शरद पवार


राहुल का विदेश जाना 'प्रेशर पॉलिटिक्स' तो नहीं ? Master Stroke