Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस का मेगाप्लान! अगले छह दिनों में नब्बे सभाएं, घर-घर पहुंचेगा गारंटी कार्ड
Maharashtra Election: महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. इन सीटों पर प्रचार के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. अगले 6 दिन में कांग्रेस ताबड़तोड़ 90 रैलियां करने वाली है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी 6 दिनों में कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने वाली है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश के बड़े चेहरे अगले छह दिनों में करीब नब्बे सभाएं करने वाले हैं. इनमें से करीब 20 सभाएं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी करेंगे.
राहुल गांधी की मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तरी महाराष्ट्र में 6 सभाएं होंगी. प्रियंका गांधी महाराष्ट्र में चार सभाएं करेंगी जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी. वायनाड में मतदान के दिन से प्रियंका महाराष्ट्र का मोर्चा संभलेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की दस रैलियों की रणनीति बनी है. विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के इलाकों पर कांग्रेस का खास फोकस रहने वाला है.
स्टार प्रचारकों में पायलट और इमरान प्रतापगढ़ी का ज्यादा डिमांड
कांग्रेस स्टार प्रचारकों में सबसे ज्यादा डिमांड इमरान प्रतापगढ़ी और सचिन पायलट की है. इमरान की बीस से ज़्यादा और पायलट की करीब आठ सभाएं होंगी. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी प्रचार में नजर आएंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले 20 और वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट 15 सभाएं करेंगे. 17 नवंबर को मुंबई में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे और एनसीपी शरद पवार के शीर्ष नेताओं की संयुक्त सभा हो सकती है.
गारंटी कार्ड को 5 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य
कांग्रेस ने महा विकास अघाड़ी की पांच बड़े वादों वाला गारंटी कार्ड 5 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के जवाब में कांग्रेस ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वो लोगों से उनके मुद्दों की बात करें और बीजेपी पर असली मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाएं.
कांग्रेस ने आखिरी चरण में किसानों की तीन लाख तक की कर्ज माफी और महिलाओं को तीन हज़ार प्रति माह जैसे लुभावने वादों को आक्रामक तरीके से उठाने की रणनीति बनाई है. इस रणनीति का कितना लाभ कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी को मिलता है ये नतीजों के दिन ही पता लगेगा. हालांकि कांग्रेस को भरोसा है कि जैसे लोकसभा चुनाव में उसके गठबंधन ने 48 में से 31 सीटें जीती थी विधानसभा चुनाव में उससे भी बेहतर प्रदर्शन रहेगा.