‘उद्धव ठाकरे का हुआ दैत्यों वाला हश्र’, महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोलीं कंगना रनौत
Maharashtra Assembly Elections Result: कंगना ने कहा कि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है और वह अजेय हैं.
![‘उद्धव ठाकरे का हुआ दैत्यों वाला हश्र’, महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोलीं कंगना रनौत Maharashtra Election Result 2024 BJP Kangana Ranaut Attack On Uddhav Thackeray Party Shiv Sena Performance says The fate of demons happened ‘उद्धव ठाकरे का हुआ दैत्यों वाला हश्र’, महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोलीं कंगना रनौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/1902294c945cd29936cbb3dfc86020ae1732464870106426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी शिकस्त दी. इसके एक दिन बाद, बीजपी सांसद कंगना रनौत ने रविवार (24 नवंबर) को विपक्षी गठबंधन की तुलना “दैत्य” से की और कहा कि महिलाओं का अपमान करने के कारण उसे यह हश्र झेलना पड़ा.
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की ऐसी बुरी विफलता की उम्मीद थी. हम पहचान सकते हैं कि कौन ‘देवता’ है और कौन ‘दैत्य’ है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं.”
‘मेरा घर तोड़ दिया, गाली गलौज की’
रनौत और तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. मंडी से लोकसभा सदस्य रनौत ने कहा कि उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था.
उन्होंने आरोप लगाया, “जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वे कभी नहीं जीत सकते. उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे साथ गाली-गलौज की.” अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी.
‘अजेय हैं पीएम मोदी’
इससे पहले पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए रनौत ने कहा कि लोगों ने देश को तोड़ने के बारे में बात करने वालों को सही सबक सिखाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए अभिनय जगत से राजनीति में आईं रनौत ने कहा कि उनका मानना है कि उनका जन्म “देश के उद्धार के लिए हुआ है और वह अजेय हैं.”
रनौत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने विकास और स्थिर सरकार के लिए वोट दिया है. उन्होंने महायुति की चुनावी सफलता के लिए मोदी को बधाई दी और कहा कि बीजेपी आलाकमान महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेगा.
रनौत ने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैंने देखा कि हर बच्चा ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगा रहा था. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. बीजेपी एक ब्रांड है और आज भारत के लोग इस ब्रांड पर भरोसा करते हैं.” उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है और वह अजेय हैं.’’ रनौत ने दावा किया कि आजादी के बाद कांग्रेस भी एक ब्रांड थी लेकिन आज यह एक क्षेत्रीय पार्टी बन गई है क्योंकि लोगों का इसमें विश्वास खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें: BJP, शिंदे सेना,अजित की NCP छोड़िए! इनसे भी वोट फीसदी में फिसड्डी रह गए MVA के शरद-उद्धव-पटोले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)