Maharashtra Election Result 2019: शिवसेना अध्यक्ष के उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है. वे ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जिसने कोई चुनाव जीता है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि वे बहुत खुश हैं कि लोगों ने वोट जिताकर आशीर्वाद दिया है. आदित्य ठाकरे को कुल 89248 वोट मिले हैं. उन्हें 69.14 फीसदी वोट मिले है. इस जीत से आदित्य ठाकरे का सियासी कद बढ़ा है. वे अभी शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के अध्यक्ष हैं.


इस जीत पर आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘’मैं बहुत खुश हूं कि लोगों ने इतने बड़े मार्जिन और वोटों से जिताकर मुझे आशीर्वाद दिया है.’’ वहीं सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में बात होगी. बता दें कि शिवसेना के समर्थक आदित्य ठाकरे को राज्य के अगले सीएम के तौर पर देख रहे हैं. चुनाव से पहले पार्टी के कई नेताओं ने सीएम पद को लेकर बयान दिया, जिससे सियासत गरमाई रही. खुद उद्धव ठाकरे ने एक बार कहा था कि सीएम पद पर शिवसैनिक बैठेगा. हालांकि बीजेपी ने दो टूक कहा था कि ये चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है.


Election Results: हरियाणा के नए किंगमेकर दुष्यंत चौटाला के सामने है ये बड़ी चुनौती


विधानसभा चुनाव के नतीजे


खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र की कुल 288 विधासनभा सीटों में से बीजेपी 103 और शिवसेना 56 सीटों पर आगे है. इसमें से बीजेपी 53 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा शिवसेना 42 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और वह 12 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए, ऐसे में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने में कोई मुश्किल नहीं होगी. सीट बंटवारे के तहत बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं शिवसेना को 124 सीटें दी गई थीं. वहीं बाकी की बची 14 सीटें सहयोगियों को दी गई थीं.


यह भी देखें