Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा नतीजों से ये तस्वीर साफ हो गई है कि राज्य में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से कोई सीधा जवाब नहीं दिया. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सीएम कौन होगा ये बेहद अहम सवाल होगा क्योंकि सीएम के लिए दोनों पार्टियों के बीच 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था. उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना झुकेगी नहीं और बीजेपी के साथ पावर शेयरिंग तय थी. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों में पार्टी को जनता का दोबारा आशीर्वाद मिला है और ये जनादेश सबकी आंखें खोलने वाला है.


कांग्रेस से गठबंधन पर


प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना के बीच बड़ा भाई-छोटे भाई का फर्क नहीं है.


विधानसभा चुनाव के नतीजे


खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र की 288 विधासभा सीटों में से बीजेपी 103 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही शिवसेना 57 सीटों पर आगे चल रही है. 103 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी ने इसमें से 66 सीटें जीत ली हैं. इसके साथ ही 57 सीटों पर आगे चल रही शिवसेना ने खबर लिखे जाने तक 45 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.


सीएम पद पर उद्धव ठाकरे का बयान


इसके साथ ही पहली बार चुनावी मैदान में उतरे उद्धव ठाकरे के बेट आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से चुनाव जीता. जब उनसे सीएम पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में बाद में बात करेंगे. इस जीत को लेकर आदित्य ठाकरे ने जनता का धन्यवाद किया.


यह भी देखें