मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का कद और बढ़ गया है. विधानसभा चुनाव में 1.34 प्रतिशत वोट के साथ एआईएमआईएम ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. 2014 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 0.9 प्रतिशत वोट के साथ दो सीट हासिल की थी. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में पहली बार औरंगाबाद की एक सीट जीती.
इस बार के विधानसभा चुनाव की बात करें तो एआईएमआईएम ने धुले सिटी और मालेगांव सेंट्रल सीट पर कब्जा जमाया. हालांकि औरंगाबाद सेंट्रल सीट पर एआईएमआईएम को हार का सामना करना पड़ा. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार ने शिवसेना उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल को हराकर जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल ने एक बार फिर जीत दर्ज की है.
इस बार के चुनाव परिणाम
बीजेपी- 105
शिवसेना-56
एनसीपी-54
कांग्रेस-44
AIMIM-1
बहुजन विकास अघाड़ी-3
निर्दलीय-13
जन शक्ति-1
क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी-1
एमएनएस-1
वर्कर पार्टी-1
जनशक्ति पार्टी-2
राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1
समाजवादी पार्टी- 2
स्वाभिमानी पक्ष-1
इस बार के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ी और गठबंधन को बहुमत मिला है. सूबे में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी और शिवसेना के पास 161 सीट है.