Maharashtra Election Results 2019:  महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों को लेकर आए रुझान में बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना एक बार फिर राज्य में सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. अभी तक के रुझान में बीजेपी 103 और शिवसेना 61 सीटों पर आगे है. शिवसेना इस बार साल 2014 से ज्यादा सीट ला सकती है.


अब शिवसेना ने रुझान को देखते हुए सहयोगी बीजेपी को आंख दिखाना शुरू कर दिया है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि दोनों में सरकार बनाने का फॉर्मुला 50-50 पर तय होगा. संजय राउत ने कहा,'' मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं. नंबर इतने भी बुरे नहीं हैं. ऐसा होता है कभी-कभी. हम सरकार बनाने जा रहे हैं. हम बीजेपी के साथ गठबंधन में रहेंगे. हमारी सहमति 50-50 के फॉर्मुले पर बनी है.





बता दें कि महाराष्ट्र में 2014 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें हासिल की थीं. इस लिहाज से इस बार बीजेपी को सीटों का नुकसान होता दिख रहा है और ऐसे में शिवसेना अपनी शर्तों को रख सकती है. बता दें कि इस बार भी दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. एग्ज़िट पोल के अनुमानों के मुताबिक भी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना 288 में से 211 सीटें जीत सकती हैं.