Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है और शुरुआती रुझानों  में भारतयी जनता पार्टी, नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) का महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. गठबंधन अभी तक के रुझानों में 216 सीटों पर आगे है. उधर, कांग्रेस, नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) का महाविकास अघाड़ी गठबंधन 54 सीटों पर लीड कर रहा है. रुझान अगर आखिर तक ऐसे ही रहे तो महाराष्ट्र में एक बार महायुति की सरकार होगी, लेकिन क्या मुख्यमंत्री फिर से एकनाथ शिंदे ही होंगे, यह कह पाना अभी मुश्किल है.


महायुति की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए अभी तक कोई चेहरा सामने नहीं आया है. ऐसे में सीएम पद के लिए तीन लोगों को मुख्य दावेदार माना जा रहा है, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे. इस बीच अजित पवार के समर्थन में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. राज्य की 288 सीटों में से 216 पर महायुति आगे चल रहा है, जिनमें से 122 पर बीजेपी, 57 पर एकनाथ शिंदे की सेना और 37 सीटों पर अजित पवार के गुट वाली एनसीपी आगे है. ऐसे में जानते हैं कि अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की सीट का क्या हाल है-


देवेंद्र फडणवीस सीट का क्या है हाल?
एकनाथ शिंदे नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़े रहे हैं और वह यहां साढ़े सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार उन्हें अभी तक 17 हजार 781 वोट मिले हैं और अपने प्रतिद्वंदी से वह 7,630 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने प्रफुल्ल विनोदराव को मैदान में उतारा था. इस वक्त वह 10 हजार 151 वोटों पर हैं. यहां तीसरे उम्मदीवार बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र श्रवण डोंगरे हैं. वह 405 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.


एकनाथ शिंदे की सीट का क्या है हाल?
कोपरी पाचपाखाडी सीट पर शिवसेना के दोनों गुट आमने सामने हैं. एक तरफ एकनाथ शिंदे हैं और दूसरी तरफ शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के केदार प्रकाश दीघे हैं. ऐसे में मुकाबला बेहद दिलचस्प है. एकनाथ शिंदे अपनी सीट पर 22 हजार 881 वोटों से आगे चल रहे हैं और अभी तक उन्हें 30,629 वोट मिले हैं. वहीं, केदार प्रकाश दीघे 7,748 वोटों पर हैं, जबकि तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार सिर्फ 111 वोटों पर हैं.


अजित पवार की सीट का क्या है हाल?
बारामती सीट पर चाचा-भतीजे की पार्टी आमने-सामने हैं. अजित पवार के सामने चाचा शरद पवार ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार गुट) के युगेंद्र श्रीनिवास पवार को मैदान में उतारा है. अजित पवार 15 हजार 382 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, वह अभी 35 हजार 432 वोटों पर हैं. वहीं, युगेंद्र 20 हजार 50 वोटों पर हैं. तीसरे उम्मीदवार भारतीय प्रजा सुराज्य प्रकाश पार्टी के अनुराग आदिनाथ खलाते हैं जो 34 हजार 681 वोटों से पीछे हैं. उन्हें अभी तक 750 वोट आए हैं. अजित पवार जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच बारामती में अजित दादा पवार के पोस्टर लग गए हैं. 


यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Assembly Election Results 2024: उद्धव ठाकरे को न्योता, रिजल्ट से पहले बोले- शरद पवार भी हमारे साथ, क्या गेम खेल रहे हैं रामदास अठावले