Maharashtra Election Result 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार बनाती दिख रही है. दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 102 पर बीजेपी आगे है. वहीं शिवसेना 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अगर यही आंकड़े नतीजों में बदले तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आसानी से सरकार बना लेगी. सूबे में सरकार बनाने के लिए 144 सीटों की जरूरत होती है.


महाराष्ट्र में कांग्रेस 40, एनसीपी 54 सीटों पर आगे है. अन्य छोटे दलों की बात करें तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए ही. वहीं डॉ भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी भी तीन सीटों पर आगे चल रही है. राज ठाकरे की पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. 14 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत की ओर बढ़ रहे हैं. 2014 के चुनाव में एआईएमआईएम ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


बता दें कि एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव में भी एक सीट पर जीत हासिल की थी. यह पहली बार था कि एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में सीट जीती. ओवैसी की पार्टी के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है. 2014 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें हासिल की थीं.


LIVE चुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें