Asaduddin Owaisi: हैदराबाद से लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से जब शनिवार (दो नवंबर, 2024) को पूछा गया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कौन से गठबंधन को सपोर्ट करेंगे तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया. 'एबीपी न्यूज' के सीनियर पत्रकार संदीप चौधरी से उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बस एकनाथ शिंदे की शिवसेना, देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी की सरकार न बने या बीजेपी की सरकार न बने.
इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि अगर महाराष्ट्र में त्रिशंकु विधानसभा होती है या किसी के समर्थन की जरूरत होती है तो असदुद्दीन ओवैसी किसका साथ देंगे, महा विकास आघाड़ी का या फिर महायुति का? लोकसभा सांसद का जवाब आया, “हमारा टारगेट है कि जहां हमारे उम्मीदवार हैं उनको कामयाब किया जाए और दोबारा एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की सरकार न बने. यह तो मैं खुले तौर पर कह चुका हूं.”
क्या महा विकास अघाड़ी के साथ जाएंगे ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी से फिर पूछा गया कि अगर वह भाजपा को हराना चाहते हैं तो क्या वह विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) का समर्थन करेंगे? इसका जवाब में भी उन्होंने यही कहा कि बस भाजपा की सरकार न बने, जब नतीजे आ जाएंगे तब वह आकर बता देंगे.” देखें, इंटरव्यू के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने और क्या कहा:
मदरसा बोर्ड को खत्म करना चाहती है भाजपा
महाराष्ट्र में मदरसों के शिक्षकों की पगार बढ़ाए जाने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जहरीले सांप का जहर मजेदार नहीं होता. उसका जहर जहर ही होता है और ये वही भाजपा की सरकार है, जिसने उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड को खत्म करने की कोशिश की. इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया. मदरसा बोर्ड के फंड को केंद्रीय सरकार ने मूंगफली के बराबर कर दिया.
भाजपा के हर बिल के खिलाफ खड़े हुए ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ बोले, “2014 से लेकर 2024 तक उन्होंने बीजेपी के हर कानून के खिलाफ वोट दिया. भाजपा की ओर से यूएपीए का गंदा कानून बना दिया गया तो बीजेपी का किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया. हम उसके खिलाफ खड़े रहे. आरटीआई के बिल पर भी हमने समर्थन नहीं दिया. सिटिजन अमेंडमेंट बिल को भी हमने पार्लियामेंट में फाड़ दिया. ट्रिपल तलाक को भी हमने नकारा. तेलंगाना में वह बीजेपी को रोकने की कोशिश करते आ रहे हैं और आज भी कर रहे हैं. हमने ना बीजेपी का कभी साथ ना दिया है ना कभी देंगे. समुद्र के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते.”
यह भी पढ़ें- Exclusive: आप भी तो मुसलमान लामबंदी की बात करते हैं? देखें, असदुद्दीन ओवैसी ने क्या दिया जवाब