Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग पहले कैशकांड को लेकर हाहाकार मच गया. मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इसको लेकर बीजेपी ने मंगलवार (19 नवंबर) को दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पहली बार में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे कोरी अफवाह बताया तो रात के साढ़े दस बजे की पीसी में उन्होंने नाना पटोले और सुप्रिया सुले से कुछ सवाल किए.  


उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जिस मोहब्बत की दुकान को चला रहे हैं उसे चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है. अगर हम इतनी रात में पीसी कर रहे हैं तो इसके पीछे भी बड़ी वजह है." बीजेपी ने इस पीसी में दो ऑडियो क्लिप चलाए और कुछ चैट्स दिखाकर आरोप लगाया कि पैसा दिया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "इन क्लिप्स और चैट्स में एक पूर्व पुलिस अधिकारी जो जेल में रह चुके हैं उनसे एक आरोपी डीलर संपर्क करता है और वो ये कहता है कि बिटकॉइन का कुछ पैसा ट्रांजेक्शन करना है कैश में."


बीजेपी ने क्या लगाया आरोप?


उन्होंने आगे कहा, "इस पर वो अधिकारी कहता है कि मैं पहले ही ऐसे ही लफड़े में फंस चुका हूं और ऐसी कोई भी चीज नहीं करना चाहता. तो दूसरा व्यक्ति कहता है कि नहीं साहब इसमें बड़े लोग शामिल हैं. वो महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का तथाकथित रूप से नाम लेता है और सुप्रिया सुले का भी तथाकथित रूप से नाम लेता है. इस पर भी वो अधिकारी अविश्वास व्यक्त करता है तो दूसरा व्यक्ति कहता है कि मैं आपको ऑडियो क्लिप भेज रहा हूं और आप इसको सुनिए, फिर आपको खुद ही समझ में आ जाएगा."


सुधांशु त्रिवेदी ने दावा करते हुए कहा, "उस ऑडियो क्लिप में डीलर के दावे के मुताबिक साफ-साफ कहा जा रहा है कि इलेक्शन के लिए हमें पैसा चाहिए और जांच की आप चिंता मत कीजिए अगर सरकार आएगी तो देख लेंगे. इस क्लिप ये भी कहा जा रहा है कि हमें कैश चाहिए और हर हाल में चाहिए. इसीलिए कहा गया कि गंभीर और चिंताजनक बातें उभरकर सामने आईं."


बीजेपी के कांग्रेस पार्टी से सवाल-


1. इस ऑडियो क्लिप में बिटकॉइन को लेकर जो दावा किया गया, उसमें कांग्रेस नेता नाना पटोले और सुप्रिया सुले शामिल हैं या नहीं. वो लीलग ट्रांजेक्शन है या गैरकानूनी.


2. क्या गौरव मेहता और गुप्ता नाम के व्यक्ति से आप लोगों का कोई संबंध है या नहीं. संपर्क कभी हुआ है या नहीं.


3. इस तरह का कोई संवाद गौरव मेहता या गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुआ है या नहीं.


4. सिर्फ रस्मअदायगी के ट्वीट से काम नहीं चलने वाला. आपको बताना होगा कि ये आपकी आवाज है या नहीं.  


5. इसमें जो बिग पीपुल शब्द कहा जा रहा है, वो बड़े लोग कौन हैं?


सुप्रिया सुले ने क्या कहा?


इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट में सुधांशु त्रिवेदी को टैग करते हुए लिखा, "यह भयावह है कि सुधांशु त्रिवेदी ने इस तरह के निराधार आरोप लगाए हैं, फिर भी यह आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि यह चुनाव से ठीक एक रात पहले झूठी सूचना फैलाने का स्पष्ट मामला है. मेरे वकील सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ आम जनता को धोखा देने के इरादे से सरासर झूठे आरोप लगाने के लिए आपराधिक और दीवानी मानहानि का नोटिस जारी करेंगे."


एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं सुधांशु त्रिवेदी की ओर से मुझ पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करती हूं. ये सब अटकलें और भ्रम हैं और मैं बीजेपी के किसी भी नेता के साथ उनकी ओर से पसंद किए गए समय और तारीख पर सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं."


कांग्रेस ने क्या कहा?


महाराष्ट्र कांग्रेस के मीडिया प्रमुख अतुल लोंढे ने कहा, "बीजेपी का पैसा पकड़ा गया है, बीजेपी से जनता नाराज है. इसीलिए झूठी ऑडियो क्लिप जारी की गई है. कांग्रेस क़ानूनी कार्रवाई करेगी. ऑडियो रिकॉर्डिंग फर्जी है. बिटकॉइन का फ्रॉड इन्हीं लोगों ने किया है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Elections: विनोद तावड़े पर लगा 5 करोड़ बांटने का आरोप! होटल में लहराए गए नोट, जानें 'कैश कांड' की कहानी