Rajiv Kumar On Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने शुक्रवार (08 नवंबर) को मुंबई में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी डीईओ/एसपी/एमसी/पुलिस आयुक्त/आरओ के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त और सहचुनाव आयुक्त समेत आयोग के अन्य अधिकारी शामिल हुए और इस दौरान कई अहम निर्देश दिए.


सूत्रों के मुताबिक, सीईसी राजीव कुमार ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की. साथ ही अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. उन्होंने महिलाओं की गरिमा और सम्मान के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की और नाराजगी व्यक्त की.


क्या कहा राजीव कुमार ने?


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को ऐसे किसी भी कार्य/कार्रवाई/कथन से बचना चाहिए जिसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी भी पहलू, जो सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़ा न हो, की आलोचना नहीं की जानी चाहिए. प्रतिद्वंद्वियों का अपमान करने के लिए निम्न स्तर के व्यक्तिगत हमले नहीं किये जायेंगे.


सीईसी ने जारी किए निर्देश


सीईसी राजीव कुमार ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उम्मीदवारों/राजनीतिक नेताओं की ओर से महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा के खिलाफ और एमसीसी प्रावधानों का उल्लंघन करने वाली किसी भी अपमानजनक टिप्पणी पर समय पर और कड़ी कार्रवाई की जाए.


राजीव कुमार ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सभी उम्मीदवार और पार्टी नेता अपनी बयानबाजी को ऊंचा उठाएंगे और इस तरह आचरण करेंगे जिससे उनके भाषणों और सार्वजनिक बातचीत में महिलाओं के प्रति सम्मान झलके.


अधिकारियों के साथ इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अधिकारियों को किसी भी शिकायत निवारण के लिए सभी हितधारकों के लिए समान रूप से उपलब्ध और सुलभ होने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी दलों और उम्मीदवारों के लिए समान अवसर बनाए रखें (level playing field) या कार्रवाई का सामना करें. सुनिश्चित करें कि उम्मीदवार या उनके एजेंट चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और निर्देशों के अनुसार चुनावी प्रक्रिया के सभी चरणों में शामिल हों.


ये भी पढ़ें: नवनीत राणा ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कर दी ऐसी भविष्यवाणी, बढ़ जाएगी एकनाथ शिंदे-अजित पवार की टेंशन