Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने साथ ही चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. इसी बीच बुधवार (30 अक्टूबर 2024) एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चुनाव रिजल्ट और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखी. डिप्टी सीएम अजित पवार से पूछा गया कि क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि कुछ दिन इंतजार कर लिजिए.
सीएम बनने के सवाल पर क्या बोले अजित पवार?
चुनाव रिजल्ट के बाद अगर महायुति की सरकार बनती है तो क्या अजीत पवार सीएम की रेस में होंगे? इस पर एनसीपी चीफ अजित पवार ने कहा, "अभी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में हम महाराष्ट्र की जनता के बीच में जा रहे हैं. चुनाव रिजल्ट आने के बाद हम देखेंगे... सब मिलकर सोचेंगे और फिर उसके बाद निर्णय लेंगे. अभी सबको मिलकर महायुति की सरकार फिर से महाराष्ट्र में लानी है, यहीं हमारा पहला काम है. 20-25 दिन रुकिये."
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में असली और नकली एनसीपी की लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि शरद पवार राष्ट्रीय नेता हैं. अजित पवार ने दावा किया कि इस बार महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को बहुमत मिलने वाला है.
नामांकन दाखिल करने का समय खत्म
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 148 सीट पर और कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 29 अक्टूबर 2024 था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.
विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और NCP (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है. छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें : Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति और विपक्षी MVA के लिए कौन बना सबसे बड़ा सिरदर्द?