एक्सप्लोरर

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति और विपक्षी MVA के लिए कौन बना सबसे बड़ा सिरदर्द?

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महायुति और महा विकास आघाडी के लिए बागी नेता सिरदर्द बन गए हैं, जिन्होंने प्रमुख पार्टियों की टेंशन बढ़ा दी है.

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 में ज्यादा दिन शेष नहीं है. ऐसे में टिकट न मिलने पर विधानसभा चुनाव में कूदने वाले बागी सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के लिए सिरदर्द बन गए हैं. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर थी और उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को की जाएगी. 

चुनावी जंग से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार नवंबर है और इसके बाद मैदान में बचे बागियों की संख्या पर स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी. यदि बागी चुनाव मैदान में डटे रहते हैं  तो वे आधिकारिक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण चुनौती पैदा करेंगे. महायुति और एमवीए के चुनावी गणित को बिगाड़ने का काम करेंगे, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. 

BJP को करना पड़ रहा कड़ संघर्ष

प्रमुख दलों के बीच सबसे अधिक संख्या में उम्मीदवार उतारने वाली भाजपा को मुंबई के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में बागियों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. भाजपा के बागियों में एक बड़ा नाम गोपाल शेट्टी का है. वह दो बार विधायक और मुंबई से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने मुंबई की बोरीवली विधानसभा सीट से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार संजय उपाध्याय के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. शेट्टी ने 2004 और 2009 में इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वहीं 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव जीता. 

भाजपा ने किसे चुना?

भाजपा ने बोरीवली से 2014 में विनोद तावड़े, जो अब पार्टी महासचिव हैं और 2019 में सुनील राणे को मैदान में उतारा. ये दोनों स्थानीय उम्मीदवार नहीं थे. भाजपा के एक सीनियर नेता ने कहा कि वे दोनों सीट जीतने में सफल रहे, लेकिन शेट्टी सहित पार्टी के स्थानीय सदस्य इस बात से असहज हो गए कि उनसे सलाह-मशविरा किए बिना बाहरी उम्मीदवार थोप दिए गए. शेट्टी को झटका तो तब लगा, जब उन्हें 2024 में लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया, जिससे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के लिए रास्ता साफ हो गया. हालांकि, कई लोगों को उम्मीद थी कि शेट्टी को विधानसभा चुनाव में बोरीवली से मैदान में उतारा जाएगा, लेकिन भाजपा ने उनके बजाय उपाध्याय को चुना.

भाजपा कैंडिडेट और बागी उम्मीदवार आमने सामने

भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार और विधायक योगेश सागर की ओर से उन्हें मनाने का प्रयास किए जाने के बावजूद शेट्टी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं एक अन्य स्थानीय भाजपा नेता अतुल शाह ने मुंबई शहर की मुंबा देवी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी सहयोगी शिवसेना की आधिकारिक उम्मीदवार हैं. 

किशनचंद तनवानी ने किसे दिया समर्थन?

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) में महाराष्ट्र के औरंगाबाद सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से किशनचंद तनवानी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. हालांकि, तनवानी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और ठाकरे के प्रतिद्वंद्वी और मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल को समर्थन दे दिया. 

भाजपा और शिवसेना के लिए चुनौतियां 

चंद्रपुर जिले में भाजपा ने राजुरा निर्वाचन क्षेत्र से देवराव भोंगले को मैदान में उतारा है. इस फैसले से नाराज होकर भाजपा के दो पूर्व विधायकों- संजय धोटे और सुदर्शन निमकर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. राजनीतिक पर्यवेक्षक अभय देशपांडे के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन में राकांपा के प्रवेश ने भाजपा और शिवसेना के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव आम तौर पर उम्मीदवारों की छवि पर लड़ा जाता है. दोनों पक्षों (महायुति और एमवीए) में कम से कम तीन प्रमुख राजनीतिक दल हैं और यह स्पष्ट है कि प्रत्येक पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए सीमित संख्या में सीट मिली हैं. भाजपा और शिवसेना की ओर से पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी राकांपा के साथ हाथ मिलाए जाने से उनके समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जमीन पर एक बड़ी चुनौती पैदा हो गई है.’’

सहयोगी दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए

ऐसे मामले भी हैं, जहां सहयोगी दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए हैं. उदाहरण के लिए, सोलापुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने दिलीप माने को नामांकित किया, लेकिन उन्हें आधिकारिक उम्मीदवार का दर्जा नहीं मिला, क्योंकि उसकी सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने अमर पाटिल को टिकट दिया है. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में माने ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया था कि कांग्रेस की ओर से एबी फॉर्म मुझे दिया जाएगा. वह कभी नहीं आया इसलिए मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने का फैसला किया.’’

सोलापुर जिले के पंढरपुर-मंगलवेढ़ा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और इसकी सहयोगी राकांपा (एसपी) ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) एमवीए की एक घटक है फिर भी इसके बाबासाहेब देशमुख ने सोलापुर जिले के सांगोला निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है.

एनसीपी को भी बगावत का सामना करना पड़ रहा 

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को भी बगावत का सामना करना पड़ रहा है. छगन भुजबल के भतीजे समीर ने नासिक जिले के नंदगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. वह शिवसेना उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सुहास कांडे को चुनौती दे रहे हैं. एनसीपी की नासिक शहर इकाई के अध्यक्ष रंजन ठाकरे ने भी मौजूदा भाजपा विधायक देवयानी फरांडे के खिलाफ निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के भाई भास्कर ने भी बगावत कर दी है और जालना क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार अर्जुन खोतकर के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. नागपुर जिले में भाजपा के मौजूदा विधायक कृष्णा खोपड़े को नागपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर राकांपा की बागी आभा पांडे से चुनौती मिल रही है.

यह भी पढ़ें- 'EVM सेफ, बैट्री का नतीजों पर...', कांग्रेस के आरोप खारिज कर ECI ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात!

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Seema Haider: सीमा हैदर बहुत परेशान हैं! सचिन से हो गई अनबन, वीडियो में बोला- क्या सोचकर आई थी...  
Seema Haider: सीमा हैदर बहुत परेशान हैं! सचिन से हो गई अनबन, वीडियो में बोला- क्या सोचकर आई थी...  
Mahakumbh 2025 Live: महाशिवरात्रि पर दोपहर 12 बजे तक 01 करोड़ 01 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई
Live: महाशिवरात्रि पर दोपहर 12 बजे तक 01 करोड़ 01 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई
Shashi Tharoor: शशि थरूर को कांग्रेस ने क्या दिया निर्देश, पार्टी छोड़ेंगे या नहीं ? ये रही अंदर की बात
शशि थरूर को कांग्रेस ने क्या दिया निर्देश, पार्टी छोड़ेंगे या नहीं ? ये रही अंदर की बात
सुनीता ने 6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी, गोविंदा के वकील बोले- 'गलतफहमियों की वजह से हुई थी अनबन'
सुनीता ने 6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी, गोविंदा के वकील बोले- 'गलतफहमियों की वजह से हुई थी अनबन'
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Mahakumbh 2025: शिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ की नगरी से भक्तों का दिखा ये अद्भुत नजारा | ABP NEWSMahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले का आखिरी दिन, अब तक 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी | ABP NEWSTop News: आज की बड़ी खबरें | Mahakumbh 2025  | Maha Shivratri | Arvind Kejriwal | Breaking News | ABP NEWSBihar Breaking News:संजीव अरोरा की जगह केजरीवाल बनेंगे राज्य सभा सांसद | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Seema Haider: सीमा हैदर बहुत परेशान हैं! सचिन से हो गई अनबन, वीडियो में बोला- क्या सोचकर आई थी...  
Seema Haider: सीमा हैदर बहुत परेशान हैं! सचिन से हो गई अनबन, वीडियो में बोला- क्या सोचकर आई थी...  
Mahakumbh 2025 Live: महाशिवरात्रि पर दोपहर 12 बजे तक 01 करोड़ 01 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई
Live: महाशिवरात्रि पर दोपहर 12 बजे तक 01 करोड़ 01 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई
Shashi Tharoor: शशि थरूर को कांग्रेस ने क्या दिया निर्देश, पार्टी छोड़ेंगे या नहीं ? ये रही अंदर की बात
शशि थरूर को कांग्रेस ने क्या दिया निर्देश, पार्टी छोड़ेंगे या नहीं ? ये रही अंदर की बात
सुनीता ने 6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी, गोविंदा के वकील बोले- 'गलतफहमियों की वजह से हुई थी अनबन'
सुनीता ने 6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी, गोविंदा के वकील बोले- 'गलतफहमियों की वजह से हुई थी अनबन'
Champions Trophy 2025 में इस बार लग चुके हैं 9 शतक, सबसे ज्यादा पिटे पाकिस्तानी गेंदबाज, देखें लिस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार लग चुके हैं 9 शतक, सबसे ज्यादा पिटे पाकिस्तानी गेंदबाज
सुबह उठकर चेहरे पर थूक लगाने से क्या पिंपल हो जाते हैं ठीक? ये है सच
सुबह उठकर चेहरे पर थूक लगाने से क्या पिंपल हो जाते हैं ठीक? ये है सच
ग्लोबल रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री में 5 प्रतिशत का उछाल, ऐपल ने दिखाया दम, Samsung भी पीछे नहीं
ग्लोबल रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री में 5 प्रतिशत का उछाल, ऐपल ने दिखाया दम, Samsung भी पीछे नहीं
दिल्ली में BJP ने तय किया डिप्टी स्पीकर का नाम, सीएम रेखा गुप्ता रखेंगी प्रस्ताव
दिल्ली में BJP ने तय किया डिप्टी स्पीकर का नाम, सीएम रेखा गुप्ता रखेंगी प्रस्ताव
Embed widget