Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है. राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर हमले भी जारी हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया और तेलंगाना में कांग्रेस की गारंटियों के बारे में भी बात की.


रेवंत रेड्डी ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री हमारा एमवीए का होगा, हम आपको भी दावत में बुलाएंगे. इसके अलावा उन्होंने चुनावी वादों पर कहा कि अगर एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार राज्य को लूटना बंद कर दें तो हमारे चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बहुत पैसा मिल जाएगा.


पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला


तेलंगाना सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक महाराष्ट्र में झूठ बोल रहे हैं. जो बहलाने की कोशिश कर रहे हैं, हमने 2 लाख तक खर्चा माफी किया है. 500 रुपए का सिलेंडर 50 लाख परिवारों को मिल रहा है. किसी बीजेपी नेता को कुछ भी देखना है तो तेलंगना आ जाओ वहां देख लो कि 10 महीने में हमने क्या किया है?


रेवंत रेड्डी ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे किए. कांग्रेस जो वादा करेगी वो पत्थर की लकीर है. तेलंगाना प्रदेश सोनिया की गारंटी पर बना है. सोनिया जी ने जो वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे.”


रिजर्वेशन के मुद्दे रेवंत रेड्डी का अमित शाह पर आरोप


उन्होंने कहा, “अमित शाह झूठे हैं, अमित शाह झूठ बोल रहे हैं, देश के गृहमंत्री को ऐसी बात नहीं करना चाहिए. कोई भी 50 फीसदी के ऊपर रिजर्वेशन नहीं दे सकता. कोर्ट का आदेश है, जो देना है 50 फीसदी के अंदर देना है, हम किसी के कोटे से नहीं करेंगे, सबको देंगे रिजर्वेशन.”


ये भी पढ़ें: Caste Census: 'जातिगत जनगणना पास कराएंगे, आरक्षण में 50% की सीमा तोड़ेंगे', राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज