'देश में गृह युद्ध कराना...', वोट जिहाद के मुद्दे पर इस्लामिक स्कॉलर नूर अहमद अजहरी ने दिया बड़ा बयान
AIMPLB Spokesperson Vote Jihad Comment: नूर अहमद अजहरी ने कहा, "हमें बताने की जरूरत नहीं है कि मुल्क भर में मजहब की राजनीति कौन कौन करता है, मजहब की मार्केटिंग कौन करता है."
AIMPLB Spokesperson Vote Jihad Comment: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे मुस्लिम समुदाय से अपील करते दिख रहे हैं कि जो भी बीजेपी का साथ दे, उनका हुक्का-पानी बंद होना चाहिए.
वीडियो के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है, और बीजेपी ने उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की है. इस बयान के चलते 'वोट जिहाद' के आरोप भी लग रहे हैं, जिस पर सज्जाद नोमानी ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बारे में झूठी बातें फैलाई जा रही हैं.
वहीं, अब वोट जिहाद के मुद्दे पर इस्लामिक स्कॉलर नूर अहमद अजहरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "देखिए मुझे लगता है सज्जाद लोमानी साहब जो बोले हैं, दरअसल वो बोले नहीं है उनसे इस तरह से बुलवाया गया है. किसने बुलवाया हालांकि उन्होंने इससे साफ इंकार किया है."
'वो देश में गृहयुद्ध में कराना चाहते हैं...'
नूर अहमद अजहरी ने कहा, "हमें बताने की जरूरत नहीं है के मुल्क भर में मजहब की राजनीति कौन कौन करता है, मजहब की मार्केटिंग कौन करता है. अयोध्या में यह प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी लोगों ने देख लिया था. लोगों ने देखा है कि भारतीय जनता पार्टी का कुल मिला के घुमा फिरा के हिंदू मुसलमानों में नफरत पैदा करना चाहती है, यहां तक कि भाजपा के कुछ नेता यहां तक आ गए हैं कि वो देश में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं."
'हिंदू समाज के भाइयों को हमारे खिलाफ भड़काया जाता है'
नूर अहमद अजहरी ने कहा, "वो खुल कर के मुसलमानों को सदन से लेकर के सड़कों तक मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं. मुसलमानों को गालिया गालियां देती है और हिंदू समाज के जो जो हमारे नौजवान भाई हैं उनको हमारे हमारे खिलाफ रोज भड़काया जाता है. एक सज्जाद नुमानी ने कुछ कह दिया उसको ही इशू बनाना ठीक नहीं है लेकिन लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और उसकी जेली तंजीमें काम कर रही है उस पर ध्यान देने की जरूरत है. कौन कह रहा है कि मस्जिदों में घुस कर मारेंगे, कौन कह रहा है कि मुसलमान आतंकवादी होते हैं. भाजपा से कोई ऐसा सामने नहीं आया जिसने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए."
ये भी पढ़ें: