Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra )में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए गुरुवार (24 अक्टूबर) को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 3 मुस्लिम उम्मीदवारों टिकट दिया गया. इस पर कांग्रेस नेता नसीम खान ने न्यूज टीवी चैनल इंडिया टीवी पर आयोजित एक शो में कहा कि कांग्रेस का हमेशा से सभी समाज को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश रही है.


नसीम खान ने अपने बयान में कहा कि  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होनी चाहिए. सीट बंटवारे को लेकर कोई असमंजस नहीं है. हालांकि, अभी अंतिम चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 288 सीटों में से 270 पर सहमति बन गई है.


नसीम खान से पूछे गए वोट जिहाद से जुड़े सवाल


वोट जिहाद को लेकर पूछे गये सवालों पर उन्होंने कहा कि आजकल की राजनीति में इस तरह के मुहावरे गढ़ें जा रहे हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि वोट जिहाद जैसी बात नहीं होनी चाहिए. लैंड जिहाद की बात नहीं होनी चाहिए. हिंदुस्तान -पाकिस्तान -कब्रिस्तान की बात नहीं होनी चाहिए. बात देश की एकता -अखंडता  और देश के ताना-बाना को मजबूत करने की होनी चाहिए. इस देश में हमेशा से अल्पसंख्यकों ने कुर्बानी दी है.


महंगाई और बेरोजगारी पर होनी चाहिए बात


नसीम खान ने अपने बयान में आगे कहा कि महंगाई को हम कैसे रोकेंगे बेरोजगारी को कैसे दूर करेंगे हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने तय कर दिया है कि हमें धर्म के राजनीति से दूर रहना है. हमें विकास की राजनीति में रहना है. देश के लोकतंत्र और संविधान के मजबूती के लिए लड़ाई लड़ने वालों के साथ रहना है. हमें ये कोशिश करनी चाहिए की महाराष्ट्र को कैसे और मजबूत करें. मुंबई को नंबर बनाए. इस तरह के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट, जानें कितने मुस्लिम, OBC और SC को दिया टिकट