Maharashtra Lok Sabha Seat Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 की मैराथन अब खत्म हो चुकी है. आखिरी चरण का मतदान बीते दिन शनिवार (01 जून) को होने के बाद अब 4 जून को आने वाले नजीतों का इंतजार किया जा रहा है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. इसमें महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और NDA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जबकि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है. 


क्या हैं एग्जिट पोल के नतीजे?


एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को कुल 48 सीटों में से 22 से 26 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि 'इंडिया' गठबंधन को 23 से 25 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं अन्य यानी AIMIM को यहां जीरो सीटें मिल रही है.


न्यूज18 के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 32 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि 'इंडिया' गठबंधन को 15 से 18 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि अन्य यानी AIMIM को जारी सीटें मिलने का अनुमान है. 


टुडेज चाणक्य ने महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को 33 सीटें और 'इंडिया' गठबंधन को 15 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. वहीं अन्य यानी AIMIM को जीरो सीटें मिल सकती है.


महायुति (बीजेपी, शिवेसना, एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी एससीपी, शिवसेना-यूबीटी) के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी और एआईएमआईएम भी चुनाव के मैदान में है.


क्या अपनी एक मात्र सीट बचा पाएंगे ओवैसी
एग्जिट पोल के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र में अपनी एकमात्र लोकसभा सीट संभाजीनगर (औरंगाबाद) इस बार नहीं बचा पाएंगे. दो शिवसेनाओं की लड़ाई के बीच उनकी पार्टी को इस बार करारा झटका लगने वाला है. बता दें महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के इकलौते सांसद इम्तियाज जलील ने 2019 में औरंगाबाद सीट से करीब तीन लाख 90 हजार वोट लेकर शिवसेना के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे को महज साढ़े चार हजार वोटों के अंतर से हराया था. 


वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव ने करीब 285000 वोट लिए थे. माना जाता है कि जाधव ने चंद्रकांत खैरे के वोट बैंक में सेंध लगाई थी जिसकी वजह से खैरे को हार का सामना करना पड़ा था. ओवैसी बंधुओं की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने फिर एक बार उन्हें औरंगाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है.


तीन सीटों पर AIMIM ने लड़ा चुनाव
जबकि उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) से जहां चंद्रकांत खैरे उम्मीदवार हैं, तो वहीं एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना भी यहां से अपना उम्मीदवार उतारा है. इस बार भी यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. वहीं AIMIM ने पुणे से अनीस सुंडके और उस्मानाबाद (धाराशिव) से सिद्दीकी इब्राहिम को चुनावी मैदान में उतारा है.


ऐसे में महाराष्ट्र में कुल तीन सीटों पर AIMIM ने चुनाव लड़ा है. बता दें महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 5, दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 11, चौथे चरण में 11 और पांचवें चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था. 



ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: 'मैंने कॉल किया था और...', MLA सुनील टिंगरे पर लगे आरोपों पर क्या कुछ बोले अजित पवार?