Maharashtra Haryana Election Results: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. फिलहाल चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन महाराष्ट्र में एक बार फिर सरकार बनाता हुआ दिख रहा है. वहीं हरियाणा में भी बीजेपी आगे है लेकिन कांग्रेस उसे कांटे की टक्कर दे रही है.


चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक के रुझान को देखे तो हरियाणा में बीजेपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 27 सीटों पर बढ़त बना रखी है. निर्दलीय उम्मीदवार सात सीटों पर आगे हैं. वहीं जेजेपी के प्रत्याशी 11 और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.


महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक के रुझान में बीजेपी 97, शिवसेना 62, कांग्रेस 39, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी 52,  AIMIM 2, बहुजन विकास पार्टी 2 और सीपीआईएम 2 सीटों पर आगे चल रही हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े भी बता रहे हैं कि बीजेपी दोनों राज्यों में 11 बजे तक लीड कर रही है.  बता दें कि  इन दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल के आंकड़ों में भी कहा गया था कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है.