Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने महायुति गठबंधन के बैनर तले प्रचंड जीत दर्ज की है. कुल 288 विधानसभा सीटों में से 160 सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा गठबंधन ने अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसमें उन्होंने केवल 37 सीटों पर जीत हासिल की और 13 सीटों पर बढ़त बनाए रखी. ये नतीजे राज्य में भाजपा के मजबूत संगठन और लोकप्रिय जनाधार को दर्शाते हैं.


जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न है वहीं नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के प्रत्याशी डॉ. संतुक राव हंबार्डे आखिरी चरण तक बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण ने अंतिम दौर की मतगणना में 1457 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी को 586788 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार 585331 वोट पर सिमट गए.


कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद हुआ उपचुनाव


नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद हुआ. वसंतराव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रतापराव पाटिल को 60 हजार वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी. उनके निधन के बाद कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी जिससे ये स्पष्ट हुआ कि इस क्षेत्र में उनकी जमीनी पकड़ अब भी मजबूत है.


भाजपा के लिए संदेश
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बावजूद नांदेड़ की हार भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है. यह दिखाता है कि कांग्रेस कुछ क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है. हालांकि, विधानसभा चुनावों के परिणाम भाजपा की मजबूती और जनता का व्यापक समर्थन दर्शाते हैं. विधानसभा और उपचुनाव के ये नतीजे आगामी राजनीतिक रणनीतियों के लिए अहम साबित होंगे.


ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस अपने साथियों की भी नाव डुबो देती है', महाराष्ट्र में माहविकास अघाड़ी की हार पर पीएम मोदी का तंज