Election Commission PC: महाराष्ट्र में 20 नवंबर (बुधवार) को एक चरण के तहत विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होगा, जबकि झारखंड में दो फेज में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. यह जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को दी.


राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन स्थित प्लेनरी हॉल में दोपहर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) के दौरान उन्होंने यह भी बताया, "महाराष्ट्र में एक चरण में ही चुनाव होगा. 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर, 2024 को मतगणना की जाएगी. झारखंड में दो चरण में मतदान होगा. पहले चरण के तहत 13 नवंबर को तो दूसरे फेज में 20 नवंबर, 2024 को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी."


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐसा है पूरा शेड्यूल



उप-चुनावों का कार्यक्रम कुछ इस तरह रहेगा


सीईसी राजीव कुमार ने आगे उप-चुनावों के बारे में भी जानकारी दी और कहा, "उत्तर प्रदेश (यूपी) की 10 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और उत्तराखंड में 20 नवंबर को बाई-इलेक्शन होगा." 



देखें, चुनाव आयोग की पूरी PC:




  • महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर्स, 1,00,186 पोलिंग बूथ और तीन पीवीटीजी हैं

  • झारखंड में 24 जिले, कुल 2.6 करोड़ वोटर्स, टोटल 29,562 पोलिंग स्टेशंस और आठ पीवीटीजी हैं

  • 85 साल से अधिक के सीनियर सिटिजंस की सहूलियत के लिए उन्हें घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी

  • वोटर हेल्पलाइन ऐप में मतदाता अपने डिटेल्स की सारी जानकारी पा सकेंगे

  • दोनों राज्यों के चुनाव दो अहम त्योहारों के बाद होंगे. 31 अक्टूबर को दिवाली है, जबकि पांच से आठ नवंबर के बीच छठ पूजा मनाई जाएगी



महाराष्ट्र-झारखंड में फिलहाल क्या है स्थिति?


महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर, 2024 को खत्म हो रहा है. वहां कुल 288 सीटें हैं. किसी भी दल को बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए होगा. मौजूदा समय में राज्य में महायुति (एनडीए) की सरकार है, जिसमें बीजेपी, अजित पवार वाली एनसीपी और एकनाथ शिंदे (फिलहाल सीएम) के गुट वाली शिवसेना शामिल हैं.


झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटे हैं, जहां विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा. किसी भी दल को वहां बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए होंगी. मौजूदा समय में वहां झारखंड मुक्त मोर्चा (जेएमएम) की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार है. 


यह भी पढ़ेंः झारखंड चुनाव से पहले अपने ही NDA के लिए बन गए आफत? खींचतान के बीच दो दलों ने फंसा दिया पेंच!