Maharashtra Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड, दोनों राज्य भारतीय राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं. पिछले चार विधानसभा चुनावों के आंकड़ों को देखें तो स्पष्ट है कि इन राज्यों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. इस स्थिति ने गठबंधन और क्षेत्रीय दलों को निर्णायक ताकत बना दिया है. महाराष्ट्र की विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. पिछले चार चुनावों के आंकड़ों के आधार पर राज्य में भाजपा (BJP) और शिवसेना (SHS) गठबंधन का दबदबा रहा है. हालांकि, इन दोनों पार्टियों को हमेशा सहयोगियों की जरूरत पड़ी है.
2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर बढ़त हासिल की, जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर. कांग्रेस (INC) और एनसीपी (NCP) ने क्रमशः 44 और 54 सीटों पर बढ़त बनाई. किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला और शिवसेना ने बाद में विपक्ष के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई. वहीं 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 122 सीटें मिलीं, लेकिन बहुमत से दूर रही. शिवसेना ने 63 सीटें, जबकि कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमशः 42 और 41 सीटें जीतीं. साल 2009 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूत पार्टी थी. कांग्रेस ने तब 82 सीटें जीतीं और एनसीपी ने 62. भाजपा और शिवसेना ने क्रमशः 46 और 44 सीटों पर बढ़त बनाई.
झारखंड में पिछले विधानसभा चुनावों का क्या रहा हाल?
झारखंड की विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. यहां भी किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. 2019 विधानसभा चुनाव में झामुमो (JMM) ने 30 सीटों पर बढ़त पाई, जबकि भाजपा को 25 सीटें मिली थी. कांग्रेस को 16 सीटें मिली थी. 2014 में भाजपा ने 37 सीटें जीतीं लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिला. झामुमो और कांग्रेस ने क्रमशः 19 और 6 सीटें हासिल कीं. वहीं साल 2009 विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 18 सीटें, भाजपा ने 18 सीटें, और कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं. यहां भी सरकार गठबंधन के सहारे ही बन सकी.
दोनों राज्यों में गठबंधन की अहमियत?
दोनों राज्यों में पिछले चार चुनावों में यह साफ है कि गठबंधन के बिना सरकार बनाना संभव नहीं है. दोनों ही राज्य में क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाते हैं. शिवसेना और झामुमो जैसे क्षेत्रीय दल पिछले चुनावों निर्णायक भूमिका में रहे हैं. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों में इस बार भी किसी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना कम है. गठबंधन की राजनीति और क्षेत्रीय दल एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि ये एग्जिट पोल्स के अनुमान में आकलन किया गया है. असल नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र और झारखंड के क्या हैं हाल?
एग्जिट पोल के "पोल ऑफ पोल्स" आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा+ को 139-156 सीटों के बीच बढ़त मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस+ गठबंधन 119-136 सीटों पर सीमित रह सकता है. अन्य दलों को 11-16 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है, लेकिन भाजपा+ बहुमत के करीब दिख रही है. झारखंड में भाजपा+ को 38-43 सीटों के बीच बढ़त का अनुमान है, जबकि कांग्रेस+ गठबंधन 34-41 सीटों पर पहुंच सकता है. अन्य दलों को 2-4 सीटें मिलने की संभावना है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है और यहां भी दोनों प्रमुख गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: