Maharashtra Jharkhand Exit Polls Result 2024: बुधवार (20 नवंबर) को आए ज्यादातर एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की जीत का अनुमान लगाया है, जबकि कम से कम दो एग्जिट पोल्स ने इस राजनीतिक टकराव में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है. एक एग्जिट पोल ने प्रतिद्वंद्वी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को स्पष्ट बढ़त दी है, जिससे 23 नवंबर को होने वाली मतगणना तक सस्पेंस बरकरार है.


वहीं, झारखंड में भी एग्जिट पोल के नतीजे बराबर बंटे हुए नजर आए. चार एग्जिट पोल ने बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया है, जबकि तीन ने कहा है कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखेगा. दैनिक भास्कर ने भविष्यवाणी की है कि झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है.


पूर्वानुमानों से यह संकेत मिलता है कि चुनावी मुकाबला कड़ा होगा, जो किसी भी दिशा में जा सकता है और यह हालिया एग्जिट पोल के रुझानों से भी बदलाव दर्शाता है, जहां कम से कम एक पार्टी या गठबंधन को एग्जिट पोल्स की ओर से स्पष्ट बढ़त दी गई थी.


महाराष्ट्र का एग्जिट पोल


महाराष्ट्र में नौ एग्जिट पोल में 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुती को 150 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो बहुमत के आंकड़े 145 से सिर्फ 5 सीट अधिक है. दिलचस्प बात यह है कि इलेक्टोरल एज एकमात्र ऐसा एग्जिट पोल है जिसने एमवीए (कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना) की जीत की भविष्यवाणी की है और 150 सीटों का अनुमान लगाया है.


दैनिक भास्कर और लोकशाही मराठी-रुद्र ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है. हालांकि, छह एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि महायुति राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी. इनमें चाणक्य स्ट्रैटेजीज (152-160), मैट्रिज (150-170), पी-मार्क (137-157), पीपुल्स पल्स (175-195), पोल डायरी (122-186) और टाइम्स नाउ जेवीसी (150-167) शामिल हैं.


झारखंड का एग्जिट पोल


झारखंड के एग्जिट पोल में किसी एक को सर्वसम्मति से विजेता घोषित नहीं किया गया है, जिससे 23 नवंबर को संभावित रूप से कांटे की टक्कर की स्थिति बन गई है. आठ एग्जिट पोल के सर्वेक्षण से पता चलता है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 39 सीटें मिलेंगी, जबकि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 38 सीटें मिलेंगी.


चाणक्य स्ट्रैटेजीज (45-50), मैट्रिज (42-47), पीपल्स पल्स (44-53) और टाइम्स नाउ (40-44) ने 81 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की है. बहुमत का आंकड़ा 41 है. हालांकि, एक्सिस माई इंडिया, इलेक्टोरल एज और पी-मार्क ने जेएमएम-कांग्रेस को क्रमशः 49-59, 42 और 37-47 सीटें दी हैं, जो दर्शाता है कि इंडिया ब्लॉक राज्य में सत्ता पर काबिज रहेगा.


एक्सिस माई इंडिया एकमात्र अपवाद है, क्योंकि इसने जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए शानदार जीत की भविष्यवाणी की. एग्जिट पोल के अनुसार, दोनों गठबंधनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जो इस महत्वपूर्ण राज्य में जनादेश जीतने और 2024 के अंत में जीत की उम्मीद कर रहे हैं.


महाराष्ट्र और झारखंड में क्या हो सकता है उलटफेर


अब यहां पर इन दो राज्यों को लेकर पांच ऐसे एग्जिट पोल की बात करेंगे जिनकी भविष्यवाणी सच साबित होती है तो बड़ी उलफेर हो सकता है. पहला है दैनिक भास्कर का सर्वे जिसने महाराष्ट्र में महायुति को 125 से 140 सीटें, महा विकास अघाड़ी को 135 से 150 और अन्य को 20 से 25 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. अगर ये एग्जिट पोल सच साबित होता है तो महाराष्ट्र में अन्य वाले किंग मेकर साबित हो सकते हैं.


इसी तरह झारखंड में दैनिक भास्कर ने एनडीए को 37 से 40, इंडिया ब्लॉक को 36 से 39 औऱ अन्य को 0-2 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है, ऐसे में यहां भी कोई गठबंधन सरकार बनाता नहीं दिख रहा है. ऐसे में फिर से निर्दलीय विधायकों पर सरकार बनाने को लेकर दारोमदार होगा.


इसके अलावा एक्सिस माई इंडिया जहां झारखंड के लिए एग्जिट पोल रिलीज किया लेकिन महाराष्ट्र के लिए नहीं किया. झारखंड में इस कंपनी ने इंडिया ब्लॉक की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का अनुमान लगाया है, जबकि कई अन्य एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी होती दिखाई है, ऐसे में नतीजे वाले दिन देखना दिलचस्प होगा कि किस गठबंधन की सरकार बनती है.


पीपल्स पल्स एग्जिट पोल की बात करें तो इसने दोनों ही राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. महाराष्ट्र में जहां 175 से 195 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है जबकि झारखंड में 44 से 53 सीटें. खास बात ये है कि इस एग्जिट पोल में सभी एग्जिट पोल के मुकाबले दोनों ही राज्यों में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें दी गईं.


अब जानते हैं पोल ऑफ पोल्स क्या कहता है? पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति को 139 से 156 सीटें मिल सकती हैं और यूपीए को 119 से 136 सीटें. इसके अलावा 11 से 16 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. वहीं, झारखंड में बीजेपी प्लस को 38 से 43, कांग्रेस प्लस को 34 से 41 और अन्य के खाते में 2 से 4 सीटें जा सकती हैं.      


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र या झारखंड, कहां पर बीजेपी करेगी सबसे बड़ा खेला? बदल जाएगा राज्य का सियासी इतिहास