Exit Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी बनाने जा रही 2014 के बाद सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कांग्रेस की सीटें पिछली बार से भी कम
Maharashtra Jharkhand Election Exit Polls: कांग्रेस और एनसीपी का प्रदर्शन और कमजोर होता नजर आ रहा है. 2019 में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार एग्जिट पोल में कांग्रेस को 35 सीटें मिली है.
महाराष्ट्र की सियासत में इस बार बीजेपी का कद और बड़ा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, पार्टी ने न सिर्फ अपनी पिछली उपलब्धियों को दोहराया है, बल्कि प्रदर्शन में बड़ा सुधार करते हुए विपक्ष को पीछे छोड़ दिया है. मोदी सरकार की नीतियों, मजबूत संगठन और शिवसेना के कमजोर पड़ने का फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नई इबारत लिखी जा सकती है.
एग्जिट पोल के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन करती नजर आ रही है. पीपुल्स पोल की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी 113 सीटें जीत सकती है, जो 2019 के मुकाबले बेहतर है. 2019 में बीजेपी ने 105 सीटों पर बढ़त हासिल की थी, लेकिन बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी. हालांकि साल 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें जीतीं थी.
कांग्रेस और एनसीपी के लिए बड़ा झटका
कांग्रेस और एनसीपी का प्रदर्शन और कमजोर होता नजर आ रहा है. 2019 में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 35 आंका गया है. एनसीपी की स्थिति भी कुछ खास बेहतर नहीं है. एग्जिट पोल के आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि महाराष्ट्र की सियासत में बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. कांग्रेस और एनसीपी के कमजोर प्रदर्शन के बीच बीजेपी का यह उभार बताता है कि पार्टी की रणनीति और नेतृत्व ने जनता का भरोसा जीता है. हालांकि, अंतिम नतीजों का इंतजार करना अभी बाकी है.
महाराष्ट्र के पोल ऑफ पोल्स में कैसा है रुझान?
एग्जिट पोल के "पोल ऑफ पोल्स" आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा+ को 139-156 सीटों के बीच बढ़त मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस+ गठबंधन 119-136 सीटों पर सीमित रह सकता है. अन्य दलों को 11-16 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है, लेकिन भाजपा+ बहुमत के करीब दिख रही है.