महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने से पहले कई एग्जिट पोल्स ने अगली सरकार को लेकर संकेत दिए हैं. इस बार की चुनावी जंग में कौन सी पार्टी किस पर भारी पड़ेगी, इसके लिए कई पोल्स जारी किए गए हैं. लेकिन इस खबर में हम बताएंगे कि कांग्रेस, बीजेपी और बाकी पार्टियों में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल्स में आए इन आंकड़ों से यह साफ होगा कि जनता ने किस पार्टी को अपना समर्थन दिया और महाराष्ट्र की सत्ता का असली दावेदार कौन है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन पीपुल्स पोल ने पार्टी दर पार्टी अनुमान जारी करते हुए एक तस्वीर पेश की है, जिससे राज्य में चुनावी जंग के मोड का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पोल के मुताबिक, अगर गठबंधन को किनारे रख दें तो बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, जबकि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस को चुनौती
पीपुल्स पोल के अनुसार, बीजेपी को महाराष्ट्र में 113 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी बीजेपी अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकती है, लेकिन बीजेपी के लिए यह काफी मजबूत स्थिति है. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना को 52 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अजित पवार की एनसीपी को 17 सीटें मिलती दिख रही है. दूसरी तरफ, कांग्रेस को 35 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस पार्टी ने महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार बीजेपी के मुकाबले उसकी स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है. कांग्रेस को बीजेपी से मुकाबला करने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
शिवसेना और एनसीपी की भूमिका
शिवसेना (उद्धव गुट) को 27 सीटों के आसपास सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनावों में शिवसेना बीजेपी की मुख्य सहयोगी थी, लेकिन अब पार्टी के अपने रुख से अलग रास्ते पर जाने की योजना है, जिससे उसके चुनावी प्रदर्शन पर असर पड़ा है. एनसीपी (शरद पवार) के नेतृत्व वाली पार्टी को 35 सीटें मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: