Election Results 2024 Latest News: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने महाराष्ट्र चुनाव के अब तक के रुझानों के आधार पर कांग्रेस को पिछड़ते देख ईवीएम को लेकर बड़ी बात कही है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि ईवीएम पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए, लेकिन आज वो दिन नहीं है. उन्होंने आगे कहा, "नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए हैं. हमारे लिए सबक मिला है. महायुति को तैयारी का ज्यादा समय मिला. जिस तरह से चुनावों की तारीख बढ़ाई गई, उसका फायदा महायुति को मिला."


उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हमारा कैंपेन अच्छा था. महाराष्ट्र के नतीजे हमारी आशा के विपरीत गए हैं. हमें खुशी है कि हम झारखंड में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी ईवीएम पर सवाल उठाया है.


'यह जनता की राय का वोट नहीं'


संजय राउत ने अभी तक के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बैलेट पेपर पर फिर से चुनाव कराएं. महाराष्ट्र का परिणाम जनता की राय का वोट नहीं है. नहीं! नहीं! कोई ट्रिपल नहीं! ऐसा परिणाम लागू नहीं किया जा सकता." बता दें कि इससे पहले भी संजय राउत कई बार ईवीएम पर सवाल उठा चुके हैं.


'शिंदे गुट के एक भी प्रत्याशी कैसे नहीं हार रहे'


संजय राउत ने एक्स पर लिखा, यह महाराष्ट्र की जनता का मन हो ही नहीं सकता, हम महाराष्ट्र के लोगों को जानते हैं, यह जनता का फैसला नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है कि शिंदे के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं." राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही यह कह दिया था कि हमारा एक भी प्रत्याशी नहीं हारेगा और रुझानों में भी ऐसा ही दिख रहा है. यह कैसे मुमकिन हो सकता है. यह नतीजे न तो हमें मान्य हैं और न ही जनता को मान्य है.






संजय राउत ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप


संजय राउत ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा है कि तब भी इन्होंने हमारी 4 या 5 सीटें चोरी की थी, हमने तब भी यह सवाल उठाया था. बीजेपी की रणनीति यही है कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद किसी को न मिले.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Assembly Election Results 2024: सीएम की कुर्सी के लिए संग्राम शुरू, छप गए पोस्‍टर, जानें फडणवीस, अजित पवार, शिंदे का क्‍या रहा रिजल्‍ट