Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2019: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव जारी है. दोनों राज्यों में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनावी नतीजों का एलान 23 नवंबर को किया जाएगा. आज बुधवार, 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद पोल एजेंसी और न्यूज़ चैनल्स एग्जिट पोल जारी करेंगे, जिनमें ये अनुमान लगाया जाएगा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी जीत हासिल कर सकती है. साल 2019 में भी दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के पूरा हो जाने के बाद एग्जिट पोल सामने आए थे. चलिए जानते हैं कि पिछली बार के कितने एग्जिट पोल सटीक चुनाव नतीजों में तब्दील हुए थे.
महाराष्ट्र एग्जिट पोल 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को 105 सीट हासिल हुई थीं. 2019 के विधानसभा चुनाव तक शिवसेना और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बंटवारा नहीं हुआ था. पिछले साल के चुनाव में शिवसेना को 56 सीट, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिली थीं.
- इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन NDA को 166 से 194 सीट मिलने का अनुमान जताया था. वहीं कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन UPA को 72 से 90 सीट मिलने की उम्मीद जताई थी.
- एबीपी न्यूज़-C वोटर ने अपने सर्वे में NDA को 204 सीट और UPA को 69 सीट मिलने का अनुमान लगाया था.
- न्यूज़ 18- IPSOS ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 243 सीट और यूपीए को 41 सीट दी थी.
- रिपब्लिक-जन की बात ने एनजीए के खाते में 216 से 230 सीट और यूपीए के पास 52 से 59 सीट जाने का पूर्वानुमान लगाया था.
- टाइम्स नाउ ने 2019 के एग्जिट पोल में एनडीए को 230 सीट और यूपीए को 48 सीट दी थीं.
झारखंड एग्जिट पोल 2019
साल 2019 में झारखंड चुनाव दो चरणों में कराए गए थे. राज्य में 30 नवंबर और 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन UPA ने जीत हासिल की थी. इलेक्शन में हेमंत सोरेन की पार्टी JMM को 30 सीटें, भारतीय जनता पार्टी को 25 सीटें और कांग्रेस को 16 सीट मिली थीं.
- एबीपी-वोटर ने अपने एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा बनने के बारे में उम्मीद जताई थी. एबीपी ने अपने एग्जिट पोल में UPA को 35 सीटें और भारतीय जनता पार्टी को 32 सीटें दी थीं.
- इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में UPA को 43 सीट और बीजेपी को 27 सीट दी गई थीं.
- टाइम्स नाउ ने अपने एग्जिट पोल में बताया था कि UPA को 44 सीट और बीजेपी को 28 सीटर मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ें