महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. हालांकि, मतदान के बाद आज सर्वे एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे जारी करेंगी. आइए जानते हैं कि 2019 में महाराष्ट्र और झारखंड के एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए थे?
Jharkhand Exit Poll:
2019 में झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी. तब जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटें जबकि बीजेपी को 27 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. ABP-C वोटर ने हंग असेंबली की संभावना जताई थी. हालांकि, एग्जिट पोल में यूपीए को बढ़त दिखाई गई थी. यूपीए को 35 और बीजेपी को 32 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में यूपीए को 44 और बीजेपी को 28 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी.
Maharashtra Exit Poll:
2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. तब शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी.
तब इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए (शिवसेना-बीजेपी) को 166-194 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. जबकि यूपीए के खाते में 72-90 (कांग्रेस-एनसीपी) सीटों की उम्मीद जताई थी.
News 18- IPSOS ने एनडीए को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया था. इस एग्जिट पोल में एनडीए के खाते में 243 और यूपीए के खाते में 41 सीटों का अनुमान जताया था. रिपब्लिक जन की बात में एनडीए को 216-230 सीटें और यूपीए को 52-59 सीटों का अनुमान जताया गया था. टाइम्स नाउ ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 230 और यूपीए को 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. एबीपी सी वोटर के सर्वे में एनडीए को 204 और यूपीए को 69 सीटें मिलने की बात कही थी.