Maharashtra-Jharkhand Chunav Exit Poll 2024 Live : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार (20 नवंबर,2024) को 38 सीटों पर वोटिंग होनी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर भी बुधवार को ही मतदान होना है और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन उसके पहले ही बुधवार की शाम को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे. 


एग्जिट पोल के नतीजों से अनुमान लगाया जाता है कि राज्य में किस पार्टी की सरकार आने की संभावना है. किस सीट पर किस पार्टी या दिग्गज चेहरे का पलड़ा भारी है. कौन सी पार्टी किन सीटों पर आगे हैं. साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव में कौन सा मुद्दा प्रभावी रहा? ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब बुधवार की शाम को वोटिंग खत्म होने के कुछ ही देर बाद आपके सामने होंगे.


झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के नतीजे और पोल ऑफ पोल्स के नतीजे आप एबीपी न्यूज की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. जो कुछ इस प्रकार है. 


कहां कहां देख सकते हैं रिजल्ट


लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/


एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc


आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रिजल्ट लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.


एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/


कितनी सीटों पर मतदान?


झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर बुधवार को मतदान होंगे तो वहीं महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. यहां पर इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, झारखंड में कई क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के मैदान में होने के कारण मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय होने की संभावनाएं हैं. 


क्या होता है एग्जिट पोल?


एग्जिट पोल का मतलब क्या होता है अब यह भी बता देते हैं. जब भी कोई वोटर वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर निकलता है तो पोलिंग बूथ पर सर्वे करने वाली एजेंसियां उनसे पूछती हैं कि आपने किसको वोट दिया और किस मुद्दे पर वोट दिया और इस आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है.


यह भी पढ़ें- Assam: असम का करीमगंज जिला अब कहलाएगा ‘श्रीभूमि’, CM सरमा ने किया ऐलान