महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया EVM से छेड़छाड़ का मुद्दा, सीईसी को पत्र लिखकर कहा- स्ट्रांग रूम में जैमर लगाएं
बालासाहेब थोराट ने कहा, ''हमें लगता है कि गिनती से पहले ईवीएम की जिन स्ट्रांग रूम में रखा गया है उसके आसपास नेटवर्क जैमर लगाना बेहद जरूरी है.'' थोराट ने अपने पत्र में ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है. विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. अब इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईसी) को पत्र लिखा हैं. थोराट ने अपने पत्र में ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही है.
बालासाहेब थोराट ने ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, ''हमें लगता है कि गिनती से पहले ईवीएम को जिन स्ट्रांग रूम में रखा गया है उसके आसपास नेटवर्क जैमर लगाना बेहद जरूरी है.'' उन्होंने कहा कि लोगों के मन में इस बात का डर है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. थोराट ने मांग की है कि जल्द से जल्द राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम की सुरक्षा को लेकर नेटवर्क जैमर लगाए जाएं.
Balasaheb Thorat, President of Maharashtra Congress Committee writes to Maharashtra Chief Electoral Officer (CEC) over 'EVM tampering'. Letter states,"We feel that installation of network jammers is highly necessary in & around strong rooms where EVMs are stored till counting..." pic.twitter.com/ebZjXuMprf
— ANI (@ANI) October 23, 2019
इसके अलावा उन्होंने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि 24 अक्टूबर को नतीजों के दौरान काउंटिंग के हर चरण के बाद वोटों की संख्या बताई जाए. रिटर्निंग ऑफिसर गिनती के दौरान मौजूद सभी पार्टी के लोगों को लिखित में इसकी जानकारी दें. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. कांग्रेस राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी है.
यह भी पढ़ें-
Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका, हरियाणा में किसी को बहुमत नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

